जेपी नड्डा, सस्मित पात्रा (फोटो- सोशल मीडिया)
Delhi News: संसद के उच्च सदन यानी राज्यसभा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें केंद्रीय मंत्री व नेता सदन एक बार फिर से आसन को निर्देश देते हुए देखे जा रहे हैं। यह वीडियो सोमवार का है, जब संसद में मणिपुर बिल पर चर्चा हो रही थी। ऐसा ही एक वीडियो जेपी नड्डा का पहले भी वायरल हुआ था। पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आसन पर मौजूद थे। इसी दौरान विपक्षी सांसद चर्चा के लिए तय किए गए विषय से अलग बोल रहे थे। तभी जेपी नड्डा खड़े हुए और अंग्रेजी में कहा कि ” आप जानते हो कि ये सब रिकार्ड पर नहीं जाएगा। कुछ भी रिकार्ड में नहीं जाएगा।”
इसके बाद उसी दिन शाम करीब 9 बजे उपराष्ट्रपति धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंप दिया था। उनके इस्तीफे के बाद जेपी नड्डा का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। लोगों ने जेपी नड्डा उपराष्ट्रपति को निर्देश दे रहे हैं। वहीं अब एक और वीडियो राज्यसभा का वायरल हो रहा है, जिसमें जेपी नड्डा कह रहे हैं कि ‘नथिंग गो ऑन रिकार्ड’
दरअसल राजधानी दिल्ली में राहुल गांधी के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन के 300 सांसदों ने चुनाव आयोग के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने विपक्षी सांसदों को डिटेन कर लिया था। पुलिस के रिलीज करने के बाद राज्यसभा में नेता विपक्ष व कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे संसद पहुंचे। यहां मणिपुर बिल पर चर्चा हो रही थी। जब खड़गे बोलने खड़े हुए तो वो संसद के बाहर प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा डिटेन किए जाने की घटना पर बोलने लगे। उन्होंने कहा कि हम लोग चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हमें ज्ञापन तक सौंपने नहीं दिया। इस पर सत्ता पक्ष के सांसद हंगामा करने लगे। इस पर विपक्ष के भी सांसद खड़े हो गए।
आज INDIA गठबंधन के सांसद चुनाव आयोग के पास memorandum लेकर जा रहे थे।
लेकिन हमें रोक दिया गया, चुनाव आयोग से नहीं मिलने दिया गया। pic.twitter.com/kcMw1bX6Al
— Mallikarjun Kharge (@kharge) August 11, 2025
जब मल्लिकार्जुन खड़गे बोल रहे थे। आसन बीजेडी के ओडिशा से आने वाले सांसद सस्मित पात्रा बैठे थे। इस शोर शराबे के बीच नेता सदन जेपी नड्डा खड़े हुए उन्होंने कहा कि अंग्रेजी में कहा कि चर्चा मणिपुर बिल हो रही है। मेरी समझ से इसके अतिरिक्त कुछ भी रिकॉर्ड पर नहीं जाना चाहिए और न ही रिकार्ड होना चाहिए। इसके बाद स्पीकर की कुर्सी पर मौजूद सस्मित पात्रा ने नड्डा की बात मान ली। उन्होंने कहा कि यह रिकार्ड पर नहीं जाएगा। यह बिल का हिस्सा नहीं है।
जेपी नड्डा बता रहे हैं कि राज्यसभा में क्या रिकॉर्ड पर जाएगा और क्या नहीं.
चेयर पर बैठे BJP सांसद ने आदेश का पालन किया. pic.twitter.com/TDXVAEhfa8
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) August 11, 2025
ये भी पढ़ें-BJP को शशि थरूर की ‘गुगली’…’वोट चोरी’ पर खुलकर किया राहुल का सपोर्ट, सियासी गलियारों में बढ़ी हलचल
संसद में विपक्षी नेता आरोप लगाते हैं कि बोलने नहीं दिया जाता है। वहीं सरकार की तरफ से आरोप लगाया जाता है कि विपक्ष सदन नहीं चलने देता है। आरोपों- प्रत्यारोपों के बीच जेपी नड्डा के इस वीडियो पर सियासी घमासान छिड़ना तय है।