मल्लिकार्जुन खड़गे (फोटो-सोशल मीडिया)
Parliament News: संसद के दोनों सदन सोमवार को कई घंटे बिना विपक्ष के ही चलता रहा। विपक्षी दल वोटर लिस्ट रिवीजन और कथित वोट चोरी के खिलाफ संसद भवन से चुनाव आयोग तक विरोध मार्च निकाल रहे थे। इस दौरान उन्हें हिरासत में ले लिया गया था। इसी हंगामे के बीच बिना चर्चा के ही नया इनकम टैक्स बिल (नंबर-2) 2025 और काराधान कानून संशोधन बिल-2025 लोकसभा में पास हो गए। अब इस पर भी विपक्ष नाराजगी जाहिर कर रहा है।
इसके अलावा राज्यसभा में गोवा विधानसभा एसटी रिजर्वेशन बिल और मणिपुर से जुड़े 3 विधेयक पेश किए गए। हालांकि इन बिलों को पेश करते समय विपक्ष सदन में मौजूद था, लेकिन हंगामा कर रहा था। यानी हाउस ऑर्डर में नहीं था। इसके बावजूद भी बिल पारित हो गए।
राज्यसभा में पारित होने वाले बिलों पर कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि चर्चा के लिए कहा जा रहा है कि हाउस ऑर्डर में नहीं है। बिल धड़ाधड़ पारित किए जा रहे हैं। ये लोकतांत्रिक तरीका नहीं है। यह लोकतंत्र के साथ धोखा है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा होनी चाहिए। नेता सदन जेपी नड्डा को स्पष्ट करना चाहिए कि यह कैसा लोकतंत्र है।
वहीं लोकसभा में नेशनल स्पोर्टस गवर्नेंस बिल -2025 और नेशनल एंटी डोपिंग संशोधन बिल भी पास हो गया। केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि ये कानून भारत को खेलों में वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि जब भारत ओलंपिक की मेजबानी के लिए दावेदारी करेगा, तो यह जरूरी है कि हमारा खेल तंत्र मजबूत हो। यह विधेयक उसी दिशा में एक ठोस कदम है।
ये भी पढ़ें-नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस और एंटी डोपिंग बिल लोकसभा में पास, यहां है इन विधयकों से जुड़ी पूरी जानकारी
गौरतलब है कि आज राहुल गांधी के नेतृत्व में समूचा विपक्ष चुनाव आयोग के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा था। कांग्रेस सहित विपक्षी दलों का आरोप है कि वोटर लिस्ट में भारी धांधली हुई है। इसी वजह से कांग्रेस राज्यों में चुनाव हार रही है। इससे पहले उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गड़बड़ियों के सबूत दिखाए थे। नेता प्रतिपक्ष गांधी की तरह से 5 तरह की धांधली दिखाई गई। इस पर उन्होंने चुनाव आयोग से जवाब मांगा है।