जम्मू-कश्मीर: कठुआ में एनकाउंटर जारी
कठुआ: जहां एक तरफ जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तीसरे व अंतिम चरण के लिए आगामी 1 अक्टूबर को होने वाले मतदान से दो दिन पहले बीते शनिवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच कश्मीर के कुलगाम और जम्मू कठुआ में दो मुठभेड़ हुई हैं। वहीं कठुआ के मांडली इलाके में मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में एक हेड कांस्टेबल एचसी बशीर अहमद शहीद हुए हैं और एक पुलिस SIऔर ASP को गोली लगी है।
मामले पर पुलिस ने बताया कि, कोग (मंडली) गांव में जारी मुठभेड़ के दौरान पुलिस के एक हेड कांस्टेबल शहीद बशीर अहमद शहीद हो गए तथा एक एक सहायक उपनिरीक्षक गोली लगने से घायल हो गया। इस मुठभेड़ में एक पुलिस उपाधीक्षक (अभियान) भी घायल हो गए।
यह भी पढ़ें – आज PM मोदी करेंगे 114वीं बार ‘मन की बात’, करेंगे अपने विचार साझा
#WATCH | Kathua, J&K | Encounter continues in the Mandli area. One Police personnel, HC Bashir Ahmed has lost his life. One ASI and Dy. SP OPS sustained bullet injuries. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/AYg96wctYO — ANI (@ANI) September 29, 2024
पुलिस ने ताया कि बीते शनिवार शाम करीब साढ़े पांच बजे सुरक्षा बलों ने एक घर में आतंकवादियों के एक समूह की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद गांव में संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया, उस दौरान गोलीबारी शुरू हुई। जैसे ही सुरक्षा बल लक्षित घर के पास पहुंचे, छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
#WATCH | Kathua, J&K | Encounter continues in the Mandli area. One Police personnel, HC Bashir Ahmed has lost his life. One ASI and Dy. SP OPS sustained bullet injuries. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/jM3NRfua49 — ANI (@ANI) September 29, 2024
यह भी पढ़ें – महाराष्ट्र समेत इन राज्यों में भारी बारिश के आसार
जानकारी दें कि आसपास के सुरक्षा शिविरों से अतिरिक्त बल बुलाए जाने के साथ ही इलाके की कड़ी घेराबंदी कर दी गई है। वहीं शुरुआती गोलीबारी के बाद कुछ देर के लिए शांति रही और शाम ढलने के बाद दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी तेज हो गई तथा छिपे हुए आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाकर घेराबंदी तोड़ने की कोशिश करने लगे। फिलहाल इलाके में कड़ी निगरानी रखने के लिए ड्रोन सहित आधुनिक उपकरण भी तैनात किए गए हैं।
यह भी बता दें कि बीते शनिवार को कुलगाम में लगभग 10 घंटे चली मुठभेड़ में द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के कुख्यात आतंकी आकिब अहमद शेरगुजरी समेत दो आतंकी मारे गए हैं और ASP रैंक के एक अधिकारी समेत पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं।