File Photo
हजारीबाग. झारखंड (Jharkhand) में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ है। हजारीबाग (Hazaribagh) जिले के लोटवा डैम (Lotwa Dam) में डूबने से को छह बच्चों की मौत हो गई। जिमसें से पांच शव बरामद कर लिए गए हैं।
मृतक छात्रों की पहचान रजनीश पांडे, सुमित कुमार, मयंक सिंह, प्रवीण गोपे, ईशान सिंह और शिवसागर सिंह के रूप में हुई है। सभी छात्र 12वीं कक्षा के थे और उनकी उम्र 17 से 18 साल के बीच थी। जानकारी के मुताबिक सभी छात्र स्कूल से भागकर हजारीबाग शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर स्थित लोटवा डैम पर पिकनिक मनाने गए थे। यह घटना सुबह करीब 11 बजे की है।
पुलिस उपाधीक्षक राजीव कुमार ने कहा, “छह बच्चों की डूबने से मौत हो गई। कुल सात बच्चे यहां आए थे और उनमें से एक सुरक्षित है। पांच शव बरामद कर लिए गए हैं। हमने एनडीआरएफ टीम को भी सूचित कर दिया है।” पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शवों को पोस्ट मार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
#WATCH | Jharkhand: On the death of children due to drowning in Lotwa Dam in Hazaribagh district, Deputy Superintendent of Police Rajeev Kumar says, “Six children died due to drowning. A total of seven children had come here & one of them is safe…Five bodies have been… pic.twitter.com/6M8GJI9Ve3
— ANI (@ANI) October 17, 2023
स्कूल के प्रधानाचार्य ने दावा किया कि छात्र मंगलवार सुबह वर्दी में अपने घर से निकले थे लेकिन वे स्कूल आने के बजाए बांध पर चले गए। उन्होंने बताया, “आज 12वीं कक्षा के कुल-मिलाकर 18 छात्र अनुपस्थित थे।”
इस घटना पर झारखंड के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शोक व्यक्त किया है। राधाकृष्णन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “हजारीबाग जिले के लोटवा बांध में छह बच्चों के डूबने की खबर सुनकर बेहद दुख और पीड़ा हुई। मैं उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। इस दुख की घड़ी से उबरने में ईश्वर उन्हें शक्ति प्रदान करे।”
हजारीबाग जिले के लोटवा डैम में छह बच्चों के डूबने की अत्यंत दुखद व पीड़ादायक सूचना मिली।
उनके परिवारजनों के प्रति मैं गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूँ। ईश्वर उन्हें इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
— Governor of Jharkhand (@jhar_governor) October 17, 2023
‘एक्स’ पर एक अन्य पोस्ट में सोरेन ने कहा, “हजारीबाग जिले के लोटवा डैम में छह बच्चों के डूबने की दुःखद खबर से मन व्यथित है। जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। परमात्मा, हादसे में मरने वाले बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे।”
हजारीबाग जिले के लोटवा डैम में छह बच्चों के डूबने की दुःखद खबर से मन व्यथित है। जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है।
परमात्मा, हादसे में मरने वाले बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे।— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) October 17, 2023