जैसलमेर बस हादसे की तस्वीर, (सोर्स-सोशल मीडिया)
Jaisalmer Bus Fire Accident: राजस्थान के जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर मंगलवार दोपहर 3.30 बजे चलती एसी स्लीपर बस में अचानक भीषण आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों समेत 20 यात्रियों की जिंदा जलने से मौत हो गई। यह आग की घटना इतनी भीषण थी कि कई शव बस की बॉडी पर चिपक गए। कुछ लोग जलकर कोयले जैसे हो गए। शवों की पहचान के लिए आज DNA सैंपल लिए जाएंगे। हादसे में 19 लोगों की मौत जैसलमेर और एक मौत जोधपुर में इलाज के दौरान हुई है।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में मरने वालों में एक पत्रकार राजेंद्र चौहान भी है। हादसे में 2 बच्चों, 4 महिलाओं समेत 15 लोग झुलस गए। इनका जोधपुर में इलाज जारी है। अधिकांश यात्री 70 प्रतिशत तक झुलसे हैं। घायलों में एक कपल भी है, जो प्री-वेडिंग शूट कराकर जोधपुर लौट रहा था।
स्लीपर बस में आग लगने के कारणों को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे है। सबसे पहले बस में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की बात सामने आई थी। इसके बाद एसी का कम्प्रेशर पाइप फटने से आग लगने का दावा था। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि बस की डिग्गी पटाखों से भरी थी, इस कारण आग भड़की। राजस्थान पुलिस ने बताया कि बस 57 पैसेंजर्स को लेकर दोपहर करीब 7 बजे जैसलमेर से रवाना हुई थी। बस जब जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर पहुंची तो पिछले हिस्से धुंआ निकलने लगा। ड्राइवर ने धुएं को देखकर को बस को रोका, हालांकि, इतने ही देर में बस आग का गोला बन गई।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा देर रात घायलों का हाल जानने महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचे, यहां उन्होंने घायलों का हाल जाना। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में उन्होंने लिखा कि जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचकर जैसलमेर बस दुर्घटना में घायल हुए लोगों और उनके परिजनों से मुलाकात की। डॉक्टरों से उनके उपचार की स्थिति के बारे में जानकारी लेने के बाद, मैंने उन्हें हर संभव चिकित्सा सहायता और सर्वोत्तम उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. मैं ईश्वर से सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
ये भी पढ़ें: ‘कपड़े जलकर राख, शरीर से निकलता खून’, 15 से अधिक मौत, जैसलमेर हादसे के गवाह की आपबीती दिल दहला देगी
बता दें कि इस दुखद हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्ण ने भी दुःख जताया और घायलों की हर संभव मदद के निर्देश दिए। पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायत का ऐलान भी किया है।