अस्पताल में आग लगने के बाद सड़क पर मरीज, (सोर्स- एक्स)
Jaipur SMS Hospital Fire Case: जयपुर के सवाई मान सिंह (SMS)हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में रविवार देर रात भीषण आग लग गई है। आग की चपेट में आने से अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में 3 महिलाएं भी शामिल हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबकि, रात 11:20 बजे यह घटना ट्रॉमा सेंटर में न्यूरो आईसीयू वार्ड के स्टोर में लगी। यहां पेपर, आईसीयू का सामना और ब्लैड सैंपलर ट्यूब रखे थे। इस घटना के बाद सवाल उठ रहा है कि आखिरी इतनी बड़ी घटना कैसे हो गई। क्या यह अस्पताल प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है?
सवाई मान सिंह SMS अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर प्रभारी डॉ. अनुराग धाकड़ ने कहा कि शॉर्ट सर्किट की वजह से जो प्रथम दृष्टया लगता है उससे आग फैली। चूंकि, हमारे मरीज गंभीर होते हैं तो लगभग मरीज कोमा में होते हैं तो उनकी सर्वाइवल रिफ्लेक्स भी कमज़ोर होते हैं और उनको लगातार सपोर्ट सिस्टम की जरूरत होती है।
अनुराग धाकड़ ने आगे बताया कि बिजली से जलने के कारण वहां जहरीली गैसें निकल रही थीं, और हमें उन्हें उनके सपोर्ट सिस्टम के साथ शिफ्ट करना पड़ा। उनकी हालत और गंभीर हो गई। हमने उन्हें निचली मंजिल के आईसीयू में शिफ्ट करने की कोशिश की, लेकिन हम उन्हें बचा नहीं पाए। जब वह बयान दे रहे थे तब 6 लोगों की मौत हुई थी। हालांकि, अब यह बढ़कर 8 हो चुका है।
#WATCH जयपुर (राजस्थान): शर्मा सवाई मान सिंह अस्पताल (एसएमएस) में भीषण आग लगने पर SMS अस्पताल ट्रोमा सेंटर प्रभारी डॉ. अनुराग धाकड़ ने कहा,”शॉर्ट सर्किट की वजह से जो प्रथम दृष्टया लगता है उससे आग फैली। चूंकि हमारे मरीज गंभीर होते हैं तो लगभग मरीज कोमा में होते हैं तो उनकी… pic.twitter.com/ZIKwPrY8rm — ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2025
वहीं, अस्पताल में भीषण आग लगने पर आपातकालीन प्रभारी डॉ. जगदीश मोदी ने कहा कि आग लगने के कारण पूरे ICU में अंधेरा हो गया। डॉक्टर, नर्स और वार्ड बॉय ने सभी मरीज को ICU से बाहर निकाला। सभी जगह विशेष निगरानी चल रही हैं। ये बहुत ही दुखद घटना है।
ये भी पढ़ें: कटक में विसर्जन पर छिड़ी जंग में हुए बवाल के बाद हालात तनावपूर्ण, VHP ने किया आज बंद का ऐलान
सवाई मान सिंह अस्पताल (एसएमएस) में भीषण आग लगने पर जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा कि हमारे FSL टीम की जांच में सामने आएगा कि आग लगने का क्या कारण रहा? प्रथम दृष्टया ये रहा कि शॉर्ट सर्किट लग रहा है लेकिन उसका फाइनल कारण जांच के बाद ही पता लगा पाएगा। 6 लोगों की मौत की पुष्टी हो गई है (मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 8 हो गई है)। मृतक के शव को शवगृह में शिफ्ट कराया गया है। जब सब चीजे हो जाएंगी तो शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।