आईएसआईएस के दो आतंकी गिरफ्तार
हैदराबाद: पहलगाम हमले के बाद से भारत की खुफिया एजेंसी के साथ ही पुलिस टीम भी सतर्क हो गई है। भारत पाक युद्ध विराम के बाद भी पुलिस और खुफिया तंत्र अलर्ट मोड पर है। इस दिशा में तेलंगाना पुलिस को काउंटर इंटेलिजेंस ऑपरेशन के दौरान बड़ी सफलता हासिल हुई है। टीम ने ISIS के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम ने दोनों को गिरफ्तार करने के साथ कड़ी पूछताछ की तो बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए दोनों आरोपी भारत में किसी बड़े हमले की साजिश रच रहे थे। हालांकि पुलिस टीम की सतर्कता ने एक बड़े हमले की साजिश को नाकाम कर दिया है।
पुलिस ने काउंटर-इंटेलिजेंस ऑपरेशन के दौरान पकड़े गए आतंकियों से पूछताछ की तो पता चला की दोनों ने भारत को दहलाने के लिए ऑनलाइन ही विस्फोटक सामग्री खरीदी थी। दोनों आंतंकी विस्फोट कब करने वाले थे फिलहाल इस बात का खुलासा अभी नहीं किया गया है। पुलिस दोनों आतंकियों से पूछताछ कर रही है।
आरोपियों की पहचान सिराज-उर-रहमान और सईद समीर के रूप में की गई है। सिराज को आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले से जबकि समीर को सिकंदराबाद के भोईगुडा से दबोचा गया है। मुखबिर की सूचना पर विजयनगरम में सिराज के आवास पर छापेमारी की गई जिसके बाद समीर की गिरफ्तारी हुई। पुलिस के मुताबिक हैदराबाद उनके टारगेट में था या नहीं यह भी स्पष्ट नहीं है। उन्हें गहन पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा।
कौन है ‘ज्योति’ को अंधकार में धकेलने वाला दानिश, कैसे बढ़ीं नजदीकियां और जासूस बन गई यूट्यूबर?
आतंकियों से पूछताछ की जा रही है कि उनके साथ इस साजिश में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। दोनों आतंकियों के कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है। उनके मोबाइल सिम कार्ड की भी जांच की जा रही है। जो भी खुलासे होंगे उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से देश भर में सभी राज्यों को विशेष सतर्कता बढ़ाने का आदेश दिया गया है। किसी भी प्रकार की संदिग्ध परिस्थितियों पर नजर रखने और संदेह पर त्वरित एक्शन लेने का आदेश दिया गया है। पुलिस की स्पेशल टीमें इसमें साइबर टीम की भी मदद ले रही है।