
वायरल वीडियो (सोर्स - सोशल मीडिया)
Viral Video From Bengaluru Jail: यह मामला कर्नाटक के बेंगलुरु में स्थित परप्पना अग्रहारा सेंट्रल जेल का है। यह जेल उस समय सुर्खियों में आ गई जब इस जेल में बंद दो अपराधियों के जेल के अन्दर खुलेआम फोन इस्तेमाल करने और टीवी देखने का वीडियो वायरल हुआ। इसके बाद लोगों ने कर्नाटक सरकार पर सुरक्षा में चूक और पक्षपात पूर्ण व्यवहार के आरोप लगाए।
वीडियो वायरल होने के बाद बेंगलुरु जेल के अधिकारियों ने जांच शुरू की और साथ ही कर्नाटक सरकार के गृहमंत्री जी परमेश्वर ने बेंगलुरु सेन्ट्रल जेल में कैदियों को VIP ट्रीटमेंट दिए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, मै यह बर्दाश्त नहीं करूंगा।
VIDEO | Karnataka: “I won’t tolerate it,” says Karnataka Home Minister G Parameshwara on reports of terrorists and criminals receiving VIP treatment in Bengaluru Central Jail. (Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/GxZ4R20Tjb — Press Trust of India (@PTI_News) November 9, 2025
ख़बरों के अनुसार, वीडियो में कथित ISIS भर्ती कर्ता जुहैब हमीद शकील मन्ना और एक अन्य सीरियल रेपिस्ट व हत्यारे के साथ-साथ कई अन्य कुख्यात अपराधी भी दिखाई दिए। करीब एक मिनट लम्बे वीडियो में मन्ना चाय की चुस्की लेते हुए वीडियो बना रहे व्यक्ति से बात करते और साथ में फोन चलाते हुए दिखाई दे रहा है। खबरों के अनुसार NIA ने मन्ना पर ISIS से जुड़े होने का अरूप लगाया है। उस पर आरोप है कि उसने सीधे-साधे मुस्लिम युवाओं को सीरिया भेजकर ISIS में शामिल करवाया।
एक और वीडियो क्लिप सामने आई जिसमें सीरियल रेपिस्ट और हत्या के आरोपी उमेश रेड्डी जेल में तीन फोन इस्तेमाल करते दिख रहे हैं। खबरों के मुताबिक जेल अधिकारियों को जेल परिसर में फोने इस्तेमाल करने की जानकारी भी थी। उमेश रेड्डी 18 मामलों में आरोपी है उसे मौत की सजा सुनाई गई थी जिसे अब 30 साल की सजा में बदल दिया गया है।
Undated videos have surfaced showing jail inmates using mobile phones and watching TV inside #Bengaluru’s #ParappanaAgrahara Central Jail. pic.twitter.com/pFZK4rMR6l — Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) November 8, 2025
रेड्डी कथित तौर पर 1996 में CRPF में भर्ती हुए थे और जम्मू-कश्मीर में कमांडेंट के घर पर गार्ड के रूप में तैनात थे और उन्होंने कमांडेंट की बेटी से रेप की कोशिश की थी। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था, लेकिन वे बाद में वहां से भाग निकले थे।
यह भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई का बेहद खास गुर्गा गिरफ्तार, अमेरिका से चला रहा था नेटवर्क, दुनियाभर में कई केस दर्ज
वीडियो के सामने आने के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मामले की जांच करने और आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। लोगों ने X पर वीडियो शेयर कर सरकार की आलोचना की और एक आतंकी संगठन से संबंध रखने वाले आरोपी को जेल में VIP ट्रीटमेंट देने का आरोप लगाया।
ISIS के आतंकी जुहाब हमीद शकील मन्ना जिसे, बेंगलुरु की परप्पना अग्रहारा जेल में बंद किया गया है, उसके ठाठ देखिए 👇 कांग्रेस का यही सिद्धांत है मुस्लिम चाहे खूंखार आतंकवादी ही क्यों ना हो उसे राजा बना कर रखो और हिंदू चाहे निर्दोष हो आईपीएस अधिकारी हो सेना में मेजर हो कर्नल हो… pic.twitter.com/CjuS94xxrE — 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) November 9, 2025






