नई दिल्ली/बेंगलुरु. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण ठुकराने के कारण भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कांग्रेस पर हमलावर है। इसी बीच शनिवार को भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंतकुमार हेगड़े (Anant Kumar Hegde) ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) और कांग्रेस नेता संजय गांधी (Sanjay Gandhi) की मौत गोहत्या के श्राप के कारण हुई थी।
कुमता शहर में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हेगड़े ने कहा, “इंदिरा गांधी जब प्रधानमंत्री थीं तो उस वक्त गोहत्या पर प्रतिबंध को लेकर बड़ा आंदोलन हुआ था। आंदोलन के दौरान दर्जनों संतों की मौत हो गई थी। गांधी की उपस्थिति में सैकड़ों गायों का वध किया गया। इस वक्त, महान तपस्वी करपात्री महाराज ने इंदिरा गांधी को श्राप दिया था। उन्होंने श्राप दिया कि गोपाष्टमी के दिन ही तुम्हारा वंश नष्ट हो जाएगा और गोपाष्टमी के दिन ही एक विमान दुर्घटना में संजय गांधी की मृत्यु हो गई और गोपाष्टमी के दिन ही इंदिरा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई।”
हेगड़े ने दावा किया कि बाबरी मस्जिद की तरह भटकल मस्जिद का विनाश होगा। उन्होंने कहा, “बाबरी मस्जिद की तरह भटकल मस्जिद के विनाश की गारंटी है। ये अनंत कुमार हेगड़े का फैसला नहीं बल्कि हिंदू समाज का फैसला है। वे (कांग्रेस) सदियों से हिंदू समाज को बांटते रहे हैं। कांग्रेस हमारी विरोधी नहीं है। वे हिंदू विरोधी, सनातन धर्म विरोधी हैं।” उन्होंने कहा, “कांग्रेस हमारी प्रतिद्वंद्वी नहीं है, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया हमारे प्रतिद्वंद्वी हैं। जो लोग अल्पसंख्यक वोटों के लिए बोली लगा रहे हैं वे हमारे विरोधी हैं। सिद्धारमैया ने कहा कि उन्हें अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन का निमंत्रण नहीं मिला है। तब उन्होंने कहा कि वह नहीं जाएंगे। मैं कहना चाहता हूं कि वह आएं या न आएं, अयोध्या राम मंदिर का उद्घाटन होकर रहेगा।”
हेगड़े ने यह भी कहा कि कुछ लोग मेरे इस बयान को धमकी समझेंगे लेकिन इससे हिंदू समुदाय वह करने से नहीं रुकेगा जो सही है। उन्होंने कहा सिरसी में मस्जिद विजया विट्ठल मंदिर था। श्रीरंगपट्टनम में बड़ा मस्जिद मारुति मंदिर था। आप अभी भी वहां मारुति की मूर्ति देख सकते हैं। जब तक हम इन सभी अपमानों को दूर नहीं कर देते, हिंदू समुदाय शांत नहीं बैठेंगे। ऐसी कई हिंदू संरचनाओं को मस्जिद में बदल दिया गया है और हिंदू समुदाय उन सभी को वापस ले लेगा।