भारत-सिंगापुर द्विपक्षीय बैठक, फोटो ( सो. सोशल मीडिया )
India Singapore Relation: भारत और सिंगापुर के बीच मंत्रिस्तरीय वार्ता (ISMR) का तीसरा चरण बुधवार को नई दिल्ली में होगा। इस बैठक का मकसद दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत व विस्तार देना है। यह जानकारी मंगलवार को विदेश मंत्रालय ने साझा की।
विदेश मंत्रालय की प्रेस रिलीज के अनुसार, इस वार्ता में भारत की ओर से विदेश मंत्री एस. जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और सूचना व प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव हिस्सा लेंगे।
सिंगापुर की टीम का नेतृत्व उप प्रधानमंत्री व व्यापार एवं उद्योग मंत्री गान किम योंग करेंगे। साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा समन्वय मंत्री और गृह मंत्री के. षणमुगम, विदेश मंत्री विवियन बालकृष्णन, डिजिटल विकास मंत्री जोसेफिन तेओ, जनशक्ति मंत्री तान सी लेंग और कार्यवाहक परिवहन मंत्री जेफरी सिओ भी इस वार्ता में मौजूद रहेंगे।
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया आईएसएमआर एक विशेष मंच है जो भारत और सिंगापुर के सहयोग के लिए नई दिशा तय करता है। इसकी पहली बैठक सितंबर 2022 में नई दिल्ली और दूसरी अगस्त 2024 में सिंगापुर में हुई थी। विदेश मंत्रालय ने बताया कि भारत और सिंगापुर के बीच व्यापक और रणनीतिक साझेदारी है। आईएसएमआर की तीसरी बैठक द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत और विस्तार देने के नए अवसर खोजेगी।
यह उच्च स्तरीय वार्ता सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग की अगले महीने भारत यात्रा से पहले आयोजित की जा रही है। पिछले वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के दौरान, दोनों देशों ने अपने संबंधों को व्यापक रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक पहुंचाया था।
यह भी पढे़ें:- जस्टिस वर्मा को हटाने के प्रस्ताव पर कमेटी गठित, होगी जांच, लोकसभा स्पीकर ने किया ऐलान
जनवरी 2025 में, सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम उच्च स्तरीय बैठकों के लिए भारत आए थे। उनके साथ उनकी पत्नी जेन इट्टोगी शनमुगरत्नम भी भारत दौरे पर थीं। यह राष्ट्रपति थर्मन की भारत में पहली राजकीय यात्रा थी। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की, जिसमें दोनों देशों ने भविष्य के संभावित क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर विशेष जोर दिया। इस यात्रा के बाद, दोनों देशों के संबंधों को व्यापक रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक बढ़ा दिया गया।
(एजेंसी इनपुट के साथ)