(डिज़ाइन फोटो)
नई दिल्ली: जहां इस समय देश में कहीं भारी बारिश तो कहीं गर्मी-उमस का मैसम है। वहीं आज यानी गुरुवार 25 जुलाई को भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 6 राज्यों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने आज गुजरात और महाराष्ट्र में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई है।
आज के मौसम की बात करें तो गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गोवा, कर्नाटक और ओडिशा में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। तो वहीं छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और केरल में भारी बारिश की संभावना है।
महाराष्ट्र के मौसम को देखें तो यहां बीते कुछ दिनों से मॉनसून सक्रीय है, जिसके चलते कई हिस्सों में लगातार रुक रुककर मूसलाधार बारिश जारी है। इस भारी बारिश के चलते मुंबई, पुणे, नागपुर समेत राज्य के कई हिस्सों में आम जन-जीवन प्रभावित है। वहीं निचले इलाकों में जलभराव के चलते बाढ़ जैसे हालत भी बने हुए हैं।
उत्तर मध्य महाराष्ट्र आणि मराठवाड्यातील जिल्ह्यांमध्ये तुरळक ठिकाणी मुसळधार पाऊस पडण्याची शक्यता आहे. विदर्भातील जिल्ह्यांमध्ये तुरळक ठिकाणी विजांच्या कडकडाटासह वादळ, सोसाट्याचा वारा आणि मुसळधार पाऊस पडण्याची शक्यता आहे. — Regional Meteorological Center,Mumbai (@RMC_Mumbai) July 24, 2024
इस बाबत IMD ने मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़ और कोंकण के तटीय इलाकों में बारिश जारी रहने की भविष्यवाणी जारी की है। वहीं राजधानी मुंबई और उपनगरों में आगामी शुक्रवार तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है और अलर्ट जारी किया हुआ है। मौसम विशेषज्ञ के आज और शुक्रवार को मुंबई, ठाणे, पालघर और रायगड में जमकर बारिश के आसार हैं। IMD ने मुंबई के लिए येलो अलर्ट, ठाणे पालघर के लिए ऑरेंज और रायगड के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मॉनसून की बात करें तो महाराष्ट्र में जुलाई का महीना काफी अच्छा गुजर रहा है।
तपशीलवार जिल्हानिहाय हवामान अंदाज व चेतावणीसाठी कृपयाhttps://t.co/jw7yrf9chD भेट घ्या. pic.twitter.com/yihDRpBB8l — Regional Meteorological Center,Mumbai (@RMC_Mumbai) July 24, 2024
मौसम विभाग की मानें तो आगामी 26 जुलाई तक ओडिशा में ‘बहुत भारी वर्षा’ और 27 जुलाई और 28 जुलाई को ‘छिटपुट भारी वर्षा’ का पूर्वानुमान लगाया है। इसके साथ ही आगामी 27 और 28 जुलाई को अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी वर्षा का भी अनुमान लगाया गया है।