नई दिल्ली: जहां इस समय देश के कई इलाकों मे मानसून पुरी तरह से सक्रिय है। वहीं आज शुक्रवार 2 अगस्त के लिए मौसम विभाग (IMD) ने 24 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इधर उत्तराखंड में केदारनाथ यात्रा दो दिन के लिए रोकी गई है। इस राज्य में 48 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी है। इसके चलते यहां NDRF की 12 और SDRF की 60 टीमें तैनात हैं।
IMD ने आज केरल, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, राजस्थान, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु, झारखंड, ओडिशा, प। बंगाल, सिक्किम, नगालैंड और त्रिपुरा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गोवा, उत्तराखंड, राजस्थान, कर्नाटक, असम और मेघालय में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इसके साथ ही IMD ने आज गोवा, मध्य प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, लक्षद्वीप, केरल, ओडिशा, प। बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मेघालय और सिक्किम में तूफान के साथ बिजली गिरने का अंदेशा जताया है।
यहां पढ़ें- दिल्ली NCR में भारी बारिश; टपकी नए संसद भवन की छत, कांग्रेस और अखिलेश ने बनाया बीजेपी को निशाना
महाराष्ट्र के मौसम की बात करें तो, अगले 8-10 दिनों में महाराष्ट्र समेत उत्तर भारत में अधिक बारिश होगी। मौसम विभाग ने विशेष रूप से कोंकण क्षेत्र, पुणे और कोल्हापुर में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। IMD की मानें तो आने वाले दिनों में पालघर, ठाणे, मुंबई, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, पुणे, कोल्हापुर और सतारा जिलों में गरज और आंधी के साथ मूसलाधार बारिश का अनुमान है। इसके साथ ही कोंकण के अलग-अलग स्थानों में आज मूसलाधार बारिश हो सकती है। वहीं मध्य महाराष्ट्र में छिटपुट वर्षा का अनुमान जताया गया है।
Local forecast for Mumbai city and suburbs for the next 24 hours.
Light to moderate spells of rain in city & suburbs. Possibility of heavy rainfall at isolated places during night/early morning.
Maximum and minimum temperatures will be around 32°C and 26°C. pic.twitter.com/MgrTH6SeEb— Regional Meteorological Center,Mumbai (@RMC_Mumbai) August 1, 2024
उत्तर मध्य महाराष्ट्र आणि मराठवाड्यातील जिल्ह्यांमध्ये तुरळक ठिकाणी विजांच्या कडकडाटासह वादळ, सोसाट्याचा वारा (30-40 किमी प्रतितास वेग) आणि मध्यम पाऊस पडण्याची शक्यता आहे.
— Regional Meteorological Center,Mumbai (@RMC_Mumbai) August 1, 2024
IMD की मानें तो देश के ज्यादातर हिस्सों में आगामी अगस्त और सितंबर में सामान्य से ज्यादा यानी 106% बारिश हो सकती है। वहीं, पूर्वोत्तर, पूर्वी भारत, लद्दाख, सौराष्ट्र, कच्छ, मध्य भारत के कुछ हिस्से और प्रायद्वीपीय भारत में सामान्य से कम बारिश की प्रबल संभावना है। ला नीना मौसम पैटर्न की के चलते देश में आगामी अगस्त-सितंबर में औसत से ज्यादा बारिश होने की संभावना है।