आज का मौसम ( एआई डिजाइन फोटो )
Aaj ka Mausam: दिल्ली-NCR के अधिकतर हिस्सों में तेज बारिश हो रही है, जिससे कई जगह जलभराव की स्थिति बन गई है। मौसम विभाग का कहना है कि आज यहां आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और शाम या रात में एक-दो बार हल्की से मध्यम बारिश के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। पहाड़ी राज्यों में, विशेषकर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में, अगले सात दिनों तक कई इलाकों में बेहद भारी बारिश की आशंका जताई गई है।
दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों में आज भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, 14 और 15 अगस्त को भी बरसात का सिलसिला जारी रहेगा। इससे तापमान में कमी और उमस से राहत मिलेगी, लेकिन ट्रैफिक जाम और जलभराव जैसी समस्याएं भी बढ़ सकती हैं। अगले दो दिनों तक दिल्ली में तेज बारिश बनी रह सकती है।
उत्तराखंड के कुछ क्षेत्रों में आज 21 सेंटीमीटर या उससे अधिक वर्षा होने का अनुमान है। हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। दोनों राज्यों में अगले एक हफ्ते तक तेज बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है, जिससे भूस्खलन और नदियों के जलस्तर में वृद्धि का खतरा बना रहेगा। जम्मू में भी 15 अगस्त तक भारी बारिश की आशंका है। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में भारी बारिश से कौघा-चिगली पिंगला सड़क धंस गई, जिससे रामनगर तहसील के पांच गांवों का संपर्क टूट गया।
#WATCH | Udhampur, J&K | Kougha to Chigli Pingla road subside due to heavy rains, disconnecting five villages of Ramnagar Tehsil pic.twitter.com/jwfpXrhuPc
— ANI (@ANI) August 13, 2025
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज से अगले दो दिनों तक भारी से अत्यधिक बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने बिजली गिरने और गरज-चमक के साथ वर्षा का अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। पूर्वी यूपी में भी आज मौसम बिगड़ सकता है, जहां कई स्थानों पर आंधी-तूफान और तेज बारिश हो सकती है।
बिहार में आज कई जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि गरज-चमक के साथ बारिश होगी और बिजली गिरने का खतरा रहेगा। निचले इलाकों में जलभराव बढ़ सकता है, जबकि नदी किनारे बसे गांवों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।
यह भी पढ़ें: IMD Alert: देशभर में बारिश का सिलसिला जारी, मौसम विभाग ने जारी की अगले चार दिनों की भविष्यवाणी
छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और विदर्भ में 13 से 17 अगस्त तक बारिश का सिलसिला बने रहने के आसार हैं। खासतौर पर तेलंगाना में 13 और 14 अगस्त को कुछ इलाकों में बेहद भारी बारिश हो सकती है, जिससे निचले इलाकों में पानी भरने की स्थिति बन सकती है।