सांकेतिक तस्वीर (सोर्स- IANS)
IMD Weather Update: सावन समाप्त हो चुका है, लेकिन मानसूनी कहर अब भी बरकरार है। देश के कई हिस्सों में अब भी तबाही वाली बारिश जारी है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी कर दिया है।
भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, सोमवार को कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तो हालात एक बार फिर से भयावह हो सकते हैं। इसके आलावा उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में आसमानी आफत आने वाली है।
मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। इसके इलावा पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में बारिश का अनुमान जताया गया है। इन सभी राज्यों के लिए IMD ने येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश में भारी बारिश की आशंका के चलते येलो अलर्ट जारी हुआ है।
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हफ्ते भर पहले आई तबाही से अभी लोग उबरे नहीं है। मलबे में अभी भी इंसानी जिस्मों की तलाश की जा रही है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने सोमवार को पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अत्यंत भारी बारिश का अनुमान जताया है। इन दोनों ही राज्यों में IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
बात करें उत्तर प्रदेश के मौसम की तो यहां सोमवार को बादल छाए रहेंगे। कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। राजस्थान और गुजरात में भी कुछ ऐसा ही रहने वाला है। यही वजह है कि इन तीनों ही राज्यों के लिए किसी तरह के चेतावनी नहीं जारी की गई है। इसके साथ ही, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी गंगीय पश्चिम बंगाल, कोंकण और गोवा में भी किसी तरह वार्निंग नहीं है।
यह भी पढ़ें: कल का मौसम: उत्तराखंड में जारी रहेगी ‘आफतों’ की बारिश, जानिए यूपी-दिल्ली और बिहार का हाल
उत्तर प्रदेश के पड़ोसी राज्य बिहार में सोमवार को भारी बारिश होने वाली है। इसके साथ ही नॉर्थ ईस्ट के सभी राज्यों में भी अच्छी बारिश का अनुमान जताया गया है। IMD ने बिहार, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुरा में येलो अलर्ट जारी किया गया है।