
इल्तिजा मुफ्ती (सोर्स- सोशल मीडिया)
Iltija Mufti: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक इवेंट में मुस्लिम लड़की का हिजाब हटाने की घटना पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने इस कार्रवाई का समर्थन किया, वहीं जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने उन पर हमला बोला।
इल्तिजा मुफ्ती ने गिरिराज सिंह पर हमला करते हुए कहा कि उनका “गंदा मुंह” साफ करने के लिए केवल फिनाइल ही काफी होगा। गौरतलब है कि गिरिराज सिंह ने हिजाब वाली घटना पर नीतीश कुमार की कार्रवाई का समर्थन करते हुए कहा था कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है।
गिरिराज ने सवालिया लहजे में कहा था कि क्या अपॉइंटमेंट लेटर लेने वाले को अपना चेहरा नहीं दिखाना चाहिए? उन्होंने पूछा कि क्या भारत एक इस्लामिक देश है। साथ ही कहा कि नीतीश कुमार ने एक अभिभावक की तरह काम किया। उन्होंने आगे सवाल किया कि क्या लोग पासपोर्ट कंट्रोल या एयरपोर्ट पर अपना चेहरा नहीं दिखाते हैं। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि यह भारत है, जहां कानून का राज चलता है, और नीतीश कुमार ने सही काम किया।
गिरिराज सिंह को निशाना बनाते हुए इल्तिजा मुफ्ती ने ट्वीट किया, “इस आदमी का गंदा मुंह साफ करने के लिए सिर्फ फिनाइल ही काफी होगा। हमारे मुस्लिम माताओं और बहनों के हिजाब और नकाब को छूने की हिम्मत मत करना। वरना, हम मुस्लिम महिलाएं तुम्हें और तुम्हारे जैसे लोगों को ऐसा सबक सिखाएंगी जो तुम्हें ज़िंदगी भर याद रहेगा।”
Only phenyl will work to clean this man’s filthy mouth. You dare not touch the hijabs & naqabs of our Muslim mothers & sisters. Otherwise we Muslim women will set you right by teaching you a lesson you & your ilk will remember for all times to come. https://t.co/xOrFQ1uMaW — Iltija Mufti (@IltijaMufti_) December 18, 2025
इससे पहले भी इल्तिजा ने नीतीश कुमार की आलोचना करते हुए कहा था, “आपने यह क्या किया, नीतीश कुमार? आपने एक हाथ से डिग्री दी और दूसरे हाथ से उसी मुस्लिम लड़की का हिजाब हटाकर उसे सबके सामने बेइज्ज़त किया। क्या आपको एक मुस्लिम लड़की के लिए हिजाब का महत्व नहीं पता? आप बिहार के मुख्यमंत्री हो सकते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आपको किसी को इस तरह बेइज्ज़त करने का हक है। ऐसी हरकत दोबारा मत करना।”
यह भी पढ़ें: नीतीश ने खींचा मुस्लिम महिला का हिजाब…तो खौल उठा पाकिस्तानी डॉन का खून, VIDEO जारी कर दी खुली धमकी
जानकारी के लिए आपको बता दें कि तीन दिन पहले नीतीश कुमार ने आयुष डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र बांट रहे थे। इस दौरान मंच पर ही नियुक्ति पत्र देते हुए उन्होंने मुस्लिम महिला डॉक्टर नुसरत परवीन का हिजाब खींच दिया। जिसके बाद नुसरत ने नौकरी करने से इनकार कर दिया है और वह अपने गृहराज्य पश्चिम बंगाल लौट गई हैं।






