ठाणे: नवी मुंबई में अवैध शराब की तस्करी को रोकने में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। राज्य उत्पादन शुल्क (आबकारी) विभाग के फ़्लाइंग स्काट की टीम ने नवी मुंबई के तुर्भे से बड़े पैमाने पर गोवा निर्मित अवैध शराब बरामद किया है। इस मामले में ट्रक ड्राइवर सहित तीन के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। पकड़ी गयी शराब की कीमत 74 लाख रुपये बताई गयी है।
राज्य उत्पादन शुल्क (आबकारी) विभाग के आयुक्त ‘डॉ.विजय सूर्यवंशी’ ने अवैध, नकली एवं दूसरे राज्यों से तस्करी कर लायी जाने वाली शराब के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश कोंकण विभाग के अधिकारियों को दिया था।
राज्य उत्पादन शुल्क विभाग ठाणे के अधीक्षक ‘डॉ.निलेश सांगडे’ के मुताबिक फ़्लाइंग स्काट के अधिकारियों को रात के डेढ़ बजे के लगभग तुर्भे रेलवे स्टेशन के पास एक संदिग्ध ट्रक दिखाई दी, निरीक्षक दिगंबर शेवाले की टीम ने ट्रक को रुकवाया, ट्रक की जांच करने पर उसमें बड़े पैमाने पर गोवा निर्मित विदेशी ब्रांड की अवैध शराब मिली।
आबकारी विभाग के अधिकारियों ने ट्रक से 918 बाक्स शराब जब्त कर ट्रक ड्राइवर तेरसिंह कनोजे, नासिर अंसार शेख और गुड्डू रावत को गिरफ्तार किया। सभी मध्य प्रदेश के निवासी बताये गए हैं। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक विजय धुमाल, संदीप जरांडे, मनोज होलम सहित अन्य कर्मचारी शामिल थे।