चंद्रबाबू नायडू (सोर्स - सोशल मीडिया)
चेन्नई: आईआईटी मद्रास में आयोजित अखिल भारतीय शोध विद्वान शिखर सम्मेलन (AIRSS) – 2025 में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने भारत के उज्ज्वल भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि भारतीयों की अनुकूलन क्षमता और मेहनत उन्हें दुनिया का सबसे प्रभावशाली समुदाय बनाएगी। नायडू ने अमेरिका में भारतीय अमेरिकियों की उच्चतम प्रति व्यक्ति आय का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय किसी भी जलवायु, संस्कृति और नेतृत्व में खुद को ढालने में सक्षम हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि 2047 तक भारत वैश्विक स्तर पर सबसे प्रभावशाली राष्ट्र बन जाएगा, जहां भारतीयों की पहचान सबसे अग्रणी होगी।
चंद्रबाबू नायडू ने भारत के तकनीकी विकास पर भी जोर दिया और कहा कि देश को इनोवेशन और स्टार्टअप्स में आगे बढ़ना होगा। उन्होंने कहा कि रिसर्च और नई तकनीकों पर निवेश से भारत को सुपरपावर बनने में मदद मिलेगी। साथ ही, उन्होंने भारतीय युवाओं को शोध और उद्यमिता को प्राथमिकता देने की सलाह दी, जिससे देश की आर्थिक और सामाजिक प्रगति तेज होगी। नायडू ने कहा कि भारतीय वैज्ञानिक, इंजीनियर और उद्यमी पहले ही दुनिया में अपनी छाप छोड़ चुके हैं, और आने वाले वर्षों में यह प्रभाव और मजबूत होगा।
#WATCH | Chennai | Addressing the All India Research Scholars Summit (AIRSS) – 2025, at IIT Madras, Andhra Pradesh CM N. Chandrababu Naidu says, “Today, if you look at America, the highest per capita income among ethnic groups is that of Indian Americans. In the near future,… https://t.co/FZrZy9c21t pic.twitter.com/HzCzNxyTuW — ANI (@ANI) March 28, 2025
नायडू ने भारतीयों की विशेषता पर जोर देते हुए कहा कि वे किसी भी परिस्थिति में खुद को ढालने में माहिर होते हैं। यह गुण उन्हें वैश्विक स्तर पर सबसे प्रभावशाली बनाता है। अमेरिका सहित कई देशों में भारतीय पेशेवर शीर्ष पदों पर हैं और यह साबित करता है कि भारतीयों की प्रतिभा दुनिया में सबसे अलग है।
देश की अन्य लेटेस्ट खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मुख्यमंत्री ने भारत के नवाचार क्षेत्र पर बल देते हुए कहा कि आने वाले समय में रिसर्च और स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूती देना बेहद जरूरी होगा। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में नए प्रयोग करें, जिससे भारत 2047 तक सबसे उन्नत और प्रभावशाली देश बन सके। चंद्रबाबू नायडू ने भारत के तकनीकी विकास पर भी जोर दिया और कहा कि देश को इनोवेशन और स्टार्टअप्स में आगे बढ़ना होगा। उन्होंने कहा कि रिसर्च और नई तकनीकों पर निवेश से भारत को सुपरपावर बनने में मदद मिलेगी।