राहुल गांधी (फोटो- सोशल मीडिया)
Rahul Gandhi on H Bomb: कांग्रेस नेता राहुल गांधी का हाईड्रोजन बम इन दिनों चर्चा में है, एक बार फिर उन्होंने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वोट चोरी करके चुनाव जीत गए हैं। राहुल गांधी ने वायनाड दौरे के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हम इस बार वोट चोरी को इस तरह से दिखाने जा रहे हैं कि भारत में किसी को कोई शक नहीं रहेगा।
इतना ही नहीं उन्होंने आलंद विधानसभा में वोट डिलीट करने के मुद्दे पर की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर कहा कि हमने जो भी सबूत दिखाए वह बिल्कुल सच है। कर्नाटक में सीआईडी जांच चल रही है। सीआईडी ने खास तौर पर उन फ़ोन नंबरों की जानकारी मांगी है जिनका इस्तेमाल इस ‘वोट चोरी’ के लिए किया गया है।
राहुल गांधी ने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार जानकारी नहीं दे रहे हैं, जो कर्नाटक सीआईडी मांग रही है। मुख्य चुनाव आयुक्त पर इससे बड़ा कोई अभियोग नहीं हो सकता। पुलिस जानकारी मांग रही है और चुनाव आयुक्त नहीं दे रहे हैं। हम इसे इस तरह से दिखाने जा रहे हैं कि भारत में किसी को भी इस बात पर शक नहीं रहेगा कि नरेंद्र मोदी जी ने क्या किया है। ‘वोट चोरी’ और चुनाव जीत गए। हम एक ऐसा हाइड्रोजन बम दिखाने जा रहे हैं जो हालात की हकीकत को पूरी तरह से बदल देगा। हम जो कह रहे हैं उसके हमारे पास साफ़-साफ़ सबूत हैं।”
#WATCH | Wayanad, Kerala: On his fresh allegations of ‘vote chori’, Lok Sabha LoP Rahul Gandhi says, “…We are going to show it in such a way that there will be nobody in India who will have any doubt that Narendra Modi ji has done ‘vote chori’ and won the election…We are… pic.twitter.com/femekF2Dw2
— ANI (@ANI) September 20, 2025
ये भी पढ़ें- भावनगर से वाशिंगटन को मैसेज! ट्रंप ने H-1बी वीजा पर बढ़ाई फीस…तो पीएम मोदी ने चल दिया पुराना दांव
वहीं वायनाड में पत्रकारों ने राहुल गांधी से पूछा कि क्या आने वाला हाईड्रोजन बम वाराणसी को लेकर है। इस पर गांधी ने कहा कि आप अंदाजा लगाते रहिए। हम अपना काम करेंगे। जब हाईड्रोजन बम फूटेगा तो सबको पता चल जाएगा। गौरतलब है कि राहुल गांधी कथित वोट चोरी को लेकर भाजपा और चुनाव आयोग के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। कांग्रेस न