बागपत में हादसा (सोर्स - सोशल मीडिया)
बागपत: यूपी के बागपत जिले के बड़ौत कस्बे में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। भगवान आदिनाथ के निर्वाण लाडू महोत्सव के अवसर पर मान स्तंभ परिसर में लकड़ी का चबूतरा ढह गया। ढही सीढ़ियों के नीचे दबकर सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई। मृतकों में 2 महिलाओं समेत 5 लोग शामिल हैं। जबकि 80 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए।
एसपी अर्पित विजयवर्गीय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं और राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हैं। हादसे में घायलों में महिलाओं के अलावा पुरुष और बच्चे भी शामिल हैं। वहीं, एंबुलेंस न मिलने पर घायलों को ई-रिक्शा से अस्पताल पहुंचाया गया।, वहीं दूसरी तरफ मृतकों के परिजन शव पोस्टमार्टम के विरोध में हंगामा कर रहे हैं। जिसके चलते उनकी डीएम, एसपी से तीखी नोकझोंक भी हुई।
जानकारी के अनुसार, बड़ौत कस्बे के गांधी रोड पर यह दर्दनाक हादसा हुआ। श्री दिगंबर जैन डिग्री कॉलेज की जमीन पर बने मान स्तंभ का लकड़ी का चबूतरा टूट गया। ढही सीढ़ियों के नीचे दबकर 7 लोगों की जान चली गई, जबकि 80 से अधिक लोग घायल हो गए।
Baghpat, Uttar Pradesh: SP Arpit Vijayvargiya says, “It is to inform you that today a religious program was being held in the Sea Field area of Baraut Police Station, where the Jain community was offering laddus. Some people had climbed onto a platform (machan) made of a certain… pic.twitter.com/IYx5M5HZck
— IANS (@ians_india) January 28, 2025
मंगलवार को यहां निर्वाण महोत्सव के तहत धार्मिक कार्यक्रम होना था। जिसके लिए 65 फीट ऊंचा मंच बनाया गया था। मानस्तंभ में विराजमान मूर्ति का अभिषेक करने के लिए लगाई गई अस्थाई सीढ़ियों पर जैसे ही श्रद्धालु चढ़ने लगे, वह ढह गई। जिससे 80 से अधिक श्रद्धालु इसके नीचे दब गए। जिसमें सात की मौत हो गई।
देश की अन्य सभी नवीनतम ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
हादसा होते ही श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही एसपी बागपत अर्पित विजयवर्गीय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया।
बागपत जिले में हुए हादसे का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनका समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।