नई दिल्ली: मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2024) का पर्व अपने साथ बहुत सारी खुशियां, उमंग और जोश लाता है। सूर्य का मकर राशि में प्रवेश करते ही उसके ताप में वृद्धि होने लगती है, जिसकी वजह से ठंड कम होती है। साथ ही इस त्योहार (Festival) के साथ ही मांगलिक कार्य भी प्रारंभ हो जाते हैं। मुख्य रूप से फसलों का त्योहार कहे जाने वाले इस पर्व पर जब नई फसलें कटती हैं तो किसान खुशी से झूम उठते हैं।
मकर संक्रांति पर तिल गुड़ से बने पकवान एक-दूसरे को खिलाकर रिश्तों में प्यार की मिठास घोली जाती है। तो इस मकर संक्राति के मौके पर अगर आप भी अपने दोस्तों और खास लोगों को बधाइयां देना चाहते हैं तो हम आपके लिए लाए हैं मिठास भरे कुछ ऐसे संदेश जो रिश्तों में ढेर सारा प्यार बिखेर देंगे।
1. काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी
टूटे ना कभी डोर विश्वास की..!
छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की..!!
2. सपनों को लेकर मन में,
उड़ाएंगे पतंग गगन में,
ऐसी भरेगी उड़ान ये पतंग,
जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग।
हैप्पी मकर संक्रांति।
3. तिल हम है और गुड़ हो आप,
मिठाई हम है और मिठास हो आप,
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!
4. त्यौहार नहीं होता है अपना पराया,
त्यौहार वही जिसे सब ने मनाया,
तो मिला के गुड़ में तिल,
पतंग संग उड़ जाने दो दिल
5. उड़ी जो पतंग तो खिल गया दिल,
गुड़ की मिठास में देखो मिल गया तिल,
चलो आज उमंग-उल्लास में खो जाएं हम लोग,
सजाएं थाली और लगाएं अपने भगवान को भोगा
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएँ