गोपाल खेमका की हत्या का खुलासा (फोटो- सोशल मीडिया)
Gopal Khemka Murder Case पटना के चर्चित कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया है कि इस हत्याकांड की साजिश किसी और ने नहीं, बल्कि कारोबारी अशोक शाह ने ही रची थी। करोड़ों की जमीन को लेकर लंबे समय से चल रहे विवाद के चलते उसने 4 लाख रुपये की सुपारी देकर खेमका को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं।
पटना पुलिस ने खुलासा किया कि अशोक शाह ने कुख्यात शूटर उमेश यादव को 4 लाख रुपये की सुपारी दी थी, जिसमें से 50 हजार रुपये एडवांस दिए गए थे। बाकी रकम हत्या के बाद मिलने वाली थी। पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर कई अहम सुराग मिले और समय रहते कार्रवाई करते हुए उमेश यादव को रविवार को शहर से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने पूरी साजिश की जानकारी दी, जिससे मामले की परतें खुलती चली गईं।
#WATCH | Patna, Bihar: On Gopal Khemka’s murder case, Senior SP Kartikeya Sharma says, “When we started the search, all the CCTVs were checked… After doing all this, we reached the location where the accused went. When the house was searched, we found the motorcycle, and an… pic.twitter.com/jcjpABzgSD
— ANI (@ANI) July 8, 2025
जमीन विवाद बना खूनी संघर्ष की वजह
पुलिस के अनुसार, अशोक शाह और गोपाल खेमका के बीच वर्षों से जमीन को लेकर तनाव चल रहा था। दोनों का प्रॉपर्टी कारोबार आपस में टकरा रहा था और कई बार कानूनी विवाद की नौबत भी आ चुकी थी। इसी दुश्मनी को खत्म करने के लिए अशोक शाह ने खेमका की हत्या की साजिश रची।
पुलिस ने जब अशोक शाह के ठिकानों पर छापेमारी की, तो वहां से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, जमीन से जुड़े कागजात और लेन-देन की रसीदें बरामद की गईं। इससे स्पष्ट हुआ कि मामला केवल आपसी रंजिश नहीं, बल्कि प्रॉपर्टी माफिया की गहराई तक जुड़ा हुआ है। पुलिस अब इन दस्तावेजों के जरिए अशोक शाह के अन्य संपत्ति विवादों और अपराधी नेटवर्क की भी जांच कर रही है।
पटना पुलिस ने कसा शिकंजा, सभी आरोपी गिरफ्तार
एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि यह एक सुनियोजित हत्या थी, जिसे पेशेवर तरीके से अंजाम दिया गया। लेकिन बिहार पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के चलते साजिश पूरी तरह बेनकाब हो गई। शूटर उमेश यादव की गिरफ्तारी के बाद अशोक शाह को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें: ड्रीमलाइनर सबसे सुरक्षित…, अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर संसद में एअर इंडिया की सफाई
पुलिस अब पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस साजिश में और कौन-कौन शामिल था। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि अशोक शाह पहले किन-किन मामलों में संलिप्त रहा है और उसके खिलाफ पहले से कितने केस दर्ज हैं।