बंटोगे तो कटोगे नारे पर गिरिराज सिंह का बयान,
नई दिल्ली : बिहार में बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन्होंने “हिन्दू स्वाभिमान यात्रा” की स्थापना की। इसकी चर्चा पूरे बिहार में हुई। गिरिराज सिंह ने पिछले कुछ दिनों में न सिर्फ बिहार में हलचल मचा दी है। बल्कि मुस्लिम इलाकों में जमकर बारिश हो रही है। बता दें कि बीजेपी के तेजतर्रार नेता माने जाते हैं। कहा जा रहा है कि गिरिराज सिंह ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की शैली अपना ली है। उनकी तरह की बातचीत इस बीच केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने खुलकर बातचीत की है।
दरअसल गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा से भी बीजेपी ने खुद को अलग कर लिया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने इस यात्रा को निजी यात्रा बताया। हालाँकि इस यात्रा को अस्वीकार कर दिया गया था, लेकिन कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने इसका खुलकर समर्थन किया।
ये भी पढें: दिल्ली की हवा में घुला जहर, AQI 500 पार, सांस लेना भी मुश्किल
बता दें कि केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह से पूछा गया था कि क्या वह भी उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के उदाहरण पर काम कर रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा कि मैं कह रहा हूं कि हिंदू और मुसलमानों को एक साथ रहना चाहिए। उन्होंने लालू यादव की पार्टी से कहा कि वह सिर्फ मुस्लिम वोट चाहते है। सिंह ने कहा कि अररिया और पूर्णिया की तरह बिहार के हर जिले में सांप्रदायिकता से रहने की जरूरत है।
मैं किसी को नहीं डराता और मैं किसी को डराना नहीं चाहता
मैं किसी को नहीं डराता और मैं किसी को डराना नहीं चाहता। सनातनी हिंदुओं के बिना भारत की कोई पहचान नहीं है। जिस दिन हिंदू दब जाएगा। लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा। अपने मुस्लिम विरोधी बयान पर सिंह ने कहा कि हम सिर्फ हिंदुओं को एकत्र करने की बात करते हैं। आज भी मैंने मुस्लिमों के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया है। सिर्फ हिंदुओं में एकता जगाने का काम किया है। सिंह ने आगे कहा कि संगठित हिंदू सुरक्षित हिंदू.. और बंटोंगे।
ये भी पढें: भारत की इकोनॉमी को लेकर भिड़ा पक्ष-विपक्ष, दुनिया देखकर हो रही हैरान
जब उनसे पूछा गया कि क्या सिंह ने अपने लंबे जीवन में कभी किसी मुस्लिम से दोस्ती की है। गिरिराज सिंह ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मेरे कई दोस्त मुस्लिम हैं। लेकिन पता नहीं इन दिनों इनके अंदर इतनी कट्टरता आ गई है कि मेरे गांव का एक दोस्त का नाम हबीब है। वो हाजी भी बन गया और कट्टरवादी हो गया है, और अब वो भी नहीं रहा है। बता दें कि शाहनवाज जी मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं। नकवी जी मेरे अच्छे दोस्त हैं। मैं हिंदुओं को जगा रहा था. मेरे पक्ष में हिंदुओं की सेना है। सिंह ने यह भी कहा कि मुसलमानों से देश को कोई खतरा नहीं है। कट्टरपंथियों से खतरा है, कट्टरपंथी आज इस देश के लिए अभिशाप हैं।
जब सिंह से पूछा गया कि आप 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने के मोदीजी के सपने को साकार करने के लिए क्या कर रहे हैं? इस सवाल के जवाब में गिरिराज सिंह ने अपनी पूरी कुंडली पेश की। सिंह ने कहा कि मैं ऐसा फाइबर ला रहा हूं, जिससे किसान भी खुश होंगे। इससे किसानों को फायदा होगा और देश में नई नौकरियाँ पैदा होंगी। इसका नाम है बंबू जूट। बता दें कि सिंह ने कहा कि इजरा जूट को बांस के साथ मिलाकर नया फाइबर तैयार किया जा रहा है। इससे बेंबू जूट बनाया जाता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि यह बेंबू जूट बहुत अच्छा होता है।