(डिज़ाइन फोटो)
जम्मू: जहां एक तरफ चुनाव आयोग ने जम्मू कश्मीर और हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान बीते 16 अगस्त को कर दिया है। वहीं इस बार जम्मू कश्मीर में सीटें बढ़ाकर 90 कर दी गई है, यहां तीन चरणों 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोटिंग कराई जाएगी। राज्य के चुनाव का रिजल्ट आगामी 4 अक्टूबर को जारी किया जाएगा।
इसी कड़ी में जिला निर्वाचन अधिकारी डोडा हरविंदर सिंह ने कहा कि, डोडा जिले की 3 सीटों पर पहले चरण में ही चुनाव होंगें। इस बाबत बीते 17 अगस्त को प्रेस को जानकारी देते हुए उन्होने कहा कि, “जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होंगे, 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होगा। वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी डोडा हरविंदर सिंह ने कहा कि जिले की 3 सीटों पर पहले चरण में चुनाव होगा। इसकी अधिसूचना 20 अगस्त को होगी।”
यहां पढ़ें- BJP के पाले हुए संत हैं रामगिरी, विजय वडेट्टीवार ने लिया आड़े हाथ
हरविंदर सिंह ने यह भी कहा कि, “नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 27 अगस्त होगी। आखिरी उम्मीदवारी वापस लेने की तारीख 30 अगस्त होगी। 16 अगस्त तारीख की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई, हमने राजनीतिक दलों के साथ प्रशिक्षण और संवाद सत्र रखे हैं।”
#WATCH | Assembly poll in J&K will be held in three phases, with voting on Sep 18, Sep 25, and Oct 1; counting of votes on October 4. District Election Officer Doda Harvinder Singh says, ” In the 3 constituencies of Doda district, election will take place in the first… pic.twitter.com/xXMmUbzid5 — ANI (@ANI) August 18, 2024
इसके पहले चुनाव आयोग के अनुसार जम्मू में अब 43 और कश्मीर में 47 सीटें होंगी। जम्मू रीजन में सांबा, कठुआ, राजौरी, किश्तवाड़, डोडा और उधमपुर में एक-एक सीट बढ़ाई गई है। वहीं कश्मीर रीजन के कुपवाड़ा में 1 सीट बढ़ाई गई है। चुनाव आयोग के अनुसार जम्मू कश्मीर में इस समय 87।09 लाख मतदाता हैं, जिसमें 20 लाख से ज्यादा इस बार युवा हैं। जम्मू कश्मीर में आगामी 20 अगस्त 2024 को वोटर लिस्ट जारी की जाएगी।
जानकारी दें कि जम्मू कश्मीर में पहले चरण की वोटिंग को लिए नोमिनेशन की अंतिम तारीख 27 अगस्त 2024 रखी गई है। नोमिनेशन के स्क्रूटनी की अंतिम तारीख 28 अगस्त और नाम वापसी की तारीख 30 अगस्त है। वहीं इसके बाद 18 सितंबर 2024 में 24 सीटों पर मतदान होंगे।
यहां पढ़ें – मध्य प्रदेश के शहडोल में 69 साल के बुजुर्ग ने नाबालिग लड़की से किया दुष्कर्म, अरेस्ट
इसके बाद जम्मू कश्मीर में दूसरे चरण की 26 सीटों पर 25 सितंबर को मतदान होंगे। यहां दूसरे फेज के लिए नोमिनेशन की अंतिम तारीख 5 सितंबर है। वहीं स्क्रूटनी की अंतिम तारीख 6 सितंबर और कैंडिडेट के नाम वापसी की अंतिम तारीख 9 सितंबर 2024 रखी गई है।
तीसरे चरण के चुनाव की बात करें तो नोमिनेशन की अंतिम तारीख 12 सितंबर है। इसके साथ ही स्क्रूटनी की अंतिम तारीख 13 सितंबर और कैंडिडेट के नाम वापसी की लास्ट डेट 17 सितंबर 2024 रखी गई है। तीसरे चरण में यहां की 40 सीटों पर मतदान होंगे।
जानकारी हो कि जम्मू कश्मीर में ये विधानसभा चुनाव क़रीब एक दशक के बाद होने जा रहे हैं। साल 2019 में केंद्र सरकार ने विशेष दर्जा ख़त्म कर जम्मू-कश्मीर को दो अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया था। यहां विधानसभा के आख़िरी चुनाव साल 2014 में हुए थे। साल 2018 में BJPऔर पीडीपी के गठबंधन वाली सरकार गिर गई थी। उस वक़्स आपसी मतभेद के चलते बीजेपी ने अपना समर्थन वापस ले लिया था। इस सरकार गिरने के बाद जम्मू-कश्मीर क़रीब 6 सालों तक केंद्र सरकार के शासन में ही रहा है।