राजकुमारी कौल और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी
Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary: 25 दिसंबर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई जाती है। महान राष्ट्रवादी और ओजस्वी वक्ता अटल बिहारी वाजपेयी से पूरा देश परिचित है। वे भारतीय राजनीति के ऐसे नेता थे, जिन्हें विपक्ष भी सम्मान और स्नेह देता था। संसद में उनके भाषण सुनकर विरोधी दल के सांसद भी तालियां बजाने को मजबूर हो जाते थे। अटल जी से जुड़े कई किस्से आपने सुने होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने शादी क्यों नहीं की।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके परिजन बताया करते थे कि अटल बिहारी वाजपेयी में बचपन से ही देश सेवा का गहरा जुनून था। वे पूरे देश को अपना परिवार और देश को अपना घर मानते थे। उनकी शादी को लेकर कहा जाता है कि अटल जी राष्ट्र सेवा के कामों में इतने व्यस्त हो गए कि उन्हें विवाह का अवसर ही नहीं मिला। एक साक्षात्कार में उन्होंने खुद कहा था कि देश और करोड़ों लोगों की जिम्मेदारियों में इस कदर उलझ गए कि शादी के लिए कभी समय ही नहीं निकल पाया।
राजकुमारी कौल की बेटी नमिता के साथ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Image- Social Media)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अटल बिहारी वाजपेयी ने भले ही शादी नहीं की, लेकिन वे प्रेम से पूरी तरह दूर भी नहीं रहे। वर्ष 1940 में ग्वालियर के विक्टोरिया कॉलेज में पढ़ाई के दौरान उनकी एक महिला मित्र थीं, जिनका नाम राजकुमारी कौल था। अटल जी और राजकुमारी अच्छे दोस्त थे और समय के साथ यह दोस्ती प्यार में बदल गई। वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैयर ने अपनी किताब में भी इस बात का उल्लेख किया है।
राजकुमारी कौल और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी
यह भी पढ़ें- क्यों ‘अजातशत्रु’ कहलाए अटल? हार न मानने वाले उस महानायक की कहानी, जिसने पोखरण से दुनिया को हिलाया
किताब में लिखा गया है कि अटल जी ने अपने प्रेम का इजहार करने के लिए राजकुमारी कौल को एक पत्र लिखा था, लेकिन उन्हें उसका कोई जवाब नहीं मिला। जवाब के इंतजार में अटल जी ने शादी नहीं की। बाद में वे पूरी तरह राजनीति में सक्रिय हो गए, जबकि राजकुमारी कौल के पिता ने उनकी शादी प्रोफेसर ब्रिज नारायण कौल से करा दी।