Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई हैं। इस बार का मुकाबला दिलचस्प होने वाला है जिसमें बिहार की ढाका विधानसभा सीट भी अहम भूमिका निभाती हुई नजर आएगी।
बिहार चुनाव 2025 (सौ. सोशल मीडिया)
बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी धीरे-धीरे जोर पकड़ रही है। चुनाव को लेकर बीजेपी, जनता दल यूनाइटेड, आरजेडी, कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक दल जमीनी स्तर पर खुद को मजबूत करने में जुए हुए हैं। इस बार चुनाव में प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी भी मुकाबले में दिलचस्प मोड़ ला सकती है।
बिहार की पूर्वी चंपारण में भारत नेपाल की सीमा के करीब मौजूद ढाका विधानसभा सीट काफी अहम होने वाली है। यह विधानसभा सीट पूर्वी चंपारण जिले में स्थित सामान्य श्रेणी की सीट है। यह शिवहर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है। ढाका मोतिहारी से कुछ दूर उत्तर पूर्व में स्थित है।
इस विधानसभा सीट पर सवर्ण, पिछड़ा वर्ग और मुस्लिम मतदाता निर्णायक भूमिका निभाते हैं। इस बार ढाका विधानसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो सकता है। जिसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी कमर कस चुकी हैं। पिछले चुनावों को देखा जाए तो इस सीट पर जीत हार का खेल एकतरफा नहीं रहा है।
साल 2010 के विधानसभा चुनावों में ढाका सीट से पवन कुमार जायसवाल ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था और उन्होंने जेडीयू के उम्मीदवार फैसल रहमान को हराया था। बता दें कि दोनों उम्मीदवारों के बीच जीत हार का अंतर सिर्फ 1649 वोटों का था।
ढाका में 2015 में हुआ विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल के फैसल रहमान ने जीत दर्ज की थी। उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार पवन कुमार जयसवाल को हराया था। दोनों उम्मीदवारों के बीच जीत हार का अंतर महज 19197 वोटों का था।
पिछली बार हुआ विधानसभा चुनाव यानी 2020 में इस सीट पर विभिन्न दलों में कांटे की टक्कर देखने को मिली। इस बार फिर बीजेपी के पवन कुमार जायसवाल ने आरजेडी के फजल रहमान को सिर्फ 10114 वोटों से हराया था। ऐसे में कहा जा सकता है कि ढाका सीट पर इस बार फिर मुकाबला कांटे का हो सकता है।