दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव (फोटो- सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: दिल्ली की राजनीति में आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार के आरोप एक बार फिर गरमा गए हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने पूर्व मंत्रियों मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पर निशाना साधते हुए कहा है कि वे जमानत पर बाहर जरूर हैं, लेकिन कानून के शिकंजे से बच नहीं सकते। यादव ने दावा किया कि दिल्ली में आप सरकार के 11 साल के शासन में विकास के नाम पर सिर्फ झूठे दावे किए गए, जबकि कैग रिपोर्ट से कई घोटाले सामने आ चुके हैं, जिनसे आप की असली सूरत उजागर हो गई है।
देवेंद्र यादव ने भाजपा पर भी सवाल खड़े किए और कहा कि विपक्ष में रहते हुए जिन घोटालों के खिलाफ भाजपा ने सड़क से संसद तक प्रदर्शन किया, सत्ता में आने के बाद उन पर कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की गई। इससे यह साबित होता है कि भाजपा भी आप के भ्रष्टाचार में कहीं न कहीं सहभागी रही है। यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार अब जानबूझकर चुप्पी साधे बैठी है, जिससे भ्रष्टाचार को राजनीतिक संरक्षण मिल रहा है।
‘घोटालों से नहीं बच सकते सिसोदिया-जैन’
देवेंद्र यादव ने कहा कि मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल से बाहर जरूर हैं, लेकिन वे भ्रष्टाचार के आरोपों से बच नहीं सकते। उन्होंने कहा कि शराब नीति घोटाले से लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य, जल बोर्ड, डीटीसी, पीडब्ल्यूडी और बिजली विभाग तक में गड़बड़ियों की पुष्टि हो चुकी है। यादव ने कहा कि कैग की रिपोर्ट में इन 14 घोटालों का ज़िक्र होना इस बात का प्रमाण है कि आम आदमी पार्टी ने विकास नहीं, बल्कि घोटालों की राजनीति की है।
भाजपा पर भी उठाए सवाल, बताया ‘साथी अपराधी’
यादव ने कहा कि भाजपा जब विपक्ष में थी तो आप के घोटालों के खिलाफ मोर्चा खोले हुए थी, लेकिन सत्ता में आते ही उसकी सक्रियता खत्म हो गई। उन्होंने कहा कि सरकार के पास जांच एजेंसियां और संवैधानिक अधिकार हैं, फिर भी घोटालों के आरोपियों को सजा दिलाने में नाकाम रहना ये दिखाता है कि भाजपा भी इस भ्रष्टाचार में बराबर की हिस्सेदार रही है। जनता को दोनों दलों की सच्चाई समझ आ चुकी है।