
कॉन्सेप्ट फोटो (डिजाइन)
AAP vs BJP: दिल्ली में प्रदूषण के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है। लेफ्टिनेंट गवर्नर विनय सक्सेना के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमले के बाद यह लड़ाई एक नया मोड़ ले चुकी है। जिस पर ‘आप’ की तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया और भाजपा के जवाबी हमले ने दिल्ली में नया राजनैतिक बवाल मचा दिया है।
लेफ्टिनेट गवर्नर विनय सक्सेना के पत्र को उनकी नई लॉन्चिंग बताते हुए ‘आप’ के दिल्ली प्रमुख और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश को जल्द ही एक नया मुख्यमंत्री मिलने वाला है। जिसके बाद यह माना जा रहा है कि एलजी के ‘लेटर बम’ सियासी विस्फोट कर दिया है।
उन्होंने दावा किया कि रेखा गुप्ता को हटाने के लिए LG को फिर से एक्टिव किया गया है और जब तक नया मुख्यमंत्री नियुक्त नहीं हो जाता तब तक LG दिल्ली चलाएंगे। भारद्वाज ने इससे भी आगे बढ़कर दावा किया कि नए मुख्यमंत्री पर चर्चा के लिए गृह मंत्री के आवास पर एक बैठक हुई थी।
एक वीडियो में सौरभ भारद्वाज ने कहा, “पिछले 10 महीनों से LG साहब को इतना अपमानित और किनारे किया गया है। लेकिन केंद्र सरकार ने अब अचानक LG साहब को क्यों एक्टिव किया है? केंद्र सरकार का मानना है कि रेखा गुप्ता की वजह से BJP की लोकप्रियता घट रही है। इसका असर पूरे देश में हो रहा है। कल गृह मंत्री के आवास पर इस संबंध में एक बैठक भी हुई थी। हमारा मानना है कि दिल्ली में एक नया मुख्यमंत्री नियुक्त होने वाला है।”
Big Breaking Delhi CM will be changed soon due to performance issues. Till new CM takes over, LG saab will take front seat like previous times. Yesterday’s letter was relaunch of LG in Delhi. pic.twitter.com/P3PEDoOi9K — Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) December 24, 2025
भारद्वाज ने आगे कहा कि जब तक नया मुख्यमंत्री नियुक्त नहीं हो जाता, तब तक LG को दिल्ली चलाने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में LG को और एक्टिव किया जाएगा, और जल्द ही एक नया मुख्यमंत्री नियुक्त किया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि यह प्रक्रिया कल भेजे गए पत्र से शुरू हुई।
आप के इन आरोपों पर और एलजी के लेटर पर दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने कहा, “मैंने इसे पढ़ा। लेफ्टिनेंट गवर्नर ने पूर्व मुख्यमंत्री के साथ अपनी बातचीत का ज़िक्र किया। जिसमें उन्होंने कहा था कि जनता 15 दिनों में बात करते-करते थक जाएगी। यह उनकी गंभीरता दिखाता है। इसीलिए उन्हें ध्यान भटकाने के लिए कुछ चाहिए।
#WATCH | On Delhi LG VK Saxena writes a letter to AAP National Convenor Arvind Kejriwal, Delhi Minister Ashish Sood says, “I read it. The Lieutenant Governor mentioned his conversation with the former Chief Minister, who said that the public would get tired of talking within 15… pic.twitter.com/wm3ziGvkRn — ANI (@ANI) December 24, 2025
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में किए जा रहे काम से जुड़े एक भी मुद्दे का जवाब नहीं दे पाई है। दिल्ली के लोग समझ गए हैं कि जिन लोगों ने 10 साल में कुछ नहीं किया वे अब बेवजह शोर मचा रहे हैं और जनता को गुमराह कर रहे हैं। मैं दिल्ली के लोगों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि सीएम लीडरशिप में हवा भी साफ की जा रही है और ‘आप’ ने स्कूलों में जो रैकेट फैला रखा था, उसे भी साफ किया जा रहा है।”
दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना ने मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक पत्र लिखकर राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण की स्थिति के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया। सक्सेना ने दावा किया कि वायु प्रदूषण पर केजरीवाल के साथ बातचीत के दौरान, पूर्व मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे को हल्के में लेते हुए कहा कि यह एक सालाना घटना है और पर्यावरण कार्यकर्ता और अदालतें इस मुद्दे को उठाते हैं और फिर इसे भूल जाते हैं।
15 पेज के लेटर में सक्सेना ने ‘आप’ चीफ पर “BJP सरकार के लिए बेवजह दिक्कतें पैदा करने” का आरोप लगाया जो सिर्फ़ 10 महीने से सत्ता में है और उनके द्वारा की गई गलतियों को सुधारने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है, यह सब छोटे-मोटे राजनीतिक फ़ायदे के लिए किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: निषाद के बाद राजभर ने किया कांड…उन्नाव रेप पीड़िता का उड़ाया मजाक, VIDEO देखकर एक्शन लेंगे योगी?
लेफ्टिनेंट गवर्नर ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में करारी हार के बावजूद केजरीवाल और उनकी पार्टी ने कोई सबक नहीं सीखा है। उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी “छोटी राजनीति में लगी हुई है और दिल्ली के लोगों से जुड़े ज़रूरी मुद्दों पर झूठ फैला रही है।”






