तीन बांग्लादेशी नागरिक अरेस्ट (Image- Screen Capture)
Illegal Bangladeshi Immigrants: दिल्ली पुलिस ने अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। उत्तर-पश्चिम जिला इकाई ने मुखर्जी नगर क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे 3 बांग्लादेशी नागरिकों को अरेस्ट किया है। ये कार्रवाई 14-15 जुलाई की मध्यरात्रि को एक सीक्रेट ऑपरेशन के तहत की गई। पुलिस ने इनके पास से 3 पहचान पत्र और 3 स्मार्टफोन बरामद किए। इनके स्मार्टफोन में प्रतिबंधित ऐप ‘IMO’ इंस्टॉल था।
करीब 10 दिनों की लगातार निगरानी और खुफिया जानकारी के बाद पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जांच में पता चला कि यह बांग्लादेशी नागरिक बिना वैध दस्तावेज के भारत में रह रहे थे। पूछताछ में इन्होंने बताया कि वो कबाड़ बीनने और छोटी-मोटी चोरी की घटनाओं में शामिल थे। इनके मोबाइल फोन की जांच करने पर बांग्लादेश में उनके परिवार और अन्य जानकारी की पुष्टि हुई है।
Delhi: Police’s Foreigners Cell arrested three Bangladeshi nationals from Mukherjee Nagar involved in begging and petty theft. They were found residing illegally without valid documents. Three ID cards and smartphones with banned IMO app were recovered; deportation proceedings… pic.twitter.com/nL8E2tKti8
— IANS (@ians_india) July 19, 2025
अरेस्ट किए गए व्यक्तियों में बांग्लादेश के जैसोर का मोहम्मद अकरम हुसैन (43 वर्ष), मदारीपुर का खोकन मोल्ला उर्फ खोकन (44 वर्ष) और पीरोजपुर का मोहम्मद लाल मिया हवलदार (32 वर्ष) के नाम शामिल हैं। इनके पास से बरामद किए गए सामान में तीन पहचान पत्र और तीन स्मार्टफोन शामिल हैं।
दिल्ली पुलिस ने इनके डिपोर्टेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जो विदेश क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) की मदद से पूरा किया जाएगा। उप पुलिस आयुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि दिल्ली पुलिस राष्ट्रीय सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। अवैध रूप से रह रहे विदेशियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मुखर्जी नगर में कुछ संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक रात के वक्त आपराधिक गतिविधियों में शामिल हैं। इसके आधार पर विदेश प्रकोष्ठ, उत्तर-पश्चिम जिला ने एक विशेष टीम बनाई थी। इस टीम ने खुफिया तरीके से 10 दिन तक निगरानी की उसके बाद गिरफ्तारी की गई है।
यह भी पढ़ें- चंदन मिश्रा हत्याकांड में 48 घंटे के भीतर दबोचे गए आरोपी, बंगाल से 6 गिरफ्तार
इस टीम में सब-इंस्पेक्टर श्यामबीर, सापन, सहायक सब-इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह, विजय, महिला हेड कांस्टेबल सीमा, दीपक, हेड कांस्टेबल विक्रम, कपिल कुमार, टीका राम, प्रवीण, विकास यादव, कांस्टेबल निश्चंत मट्टू, हवा सिंह, और दीपक बंगर शामिल थे। इस ऑपरेशन की निगरानी इंस्पेक्टर विपिन कुमार और सहायक पुलिस आयुक्त राजीव कुमार ने की।
(एजेंसी इनपुट के साथ)