कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के सलाहकार बसवराज रायरेड्डी (फोटो- सोशल मीडिया)
Congress Question on Delhi Blast Timing Bihar Election Link: दिल्ली में हुए घातक कार विस्फोट ने अब बड़ा राजनीतिक रंग लेना शुरू कर दिया है। इस धमाके में अब तक 12 लोगों की जान चली गई, लेकिन अब इसकी टाइमिंग को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के आर्थिक सलाहकार बसवराज रायरेड्डी ने बिहार चुनाव से ठीक पहले हुए इस धमाके पर संदेह जताया है। उन्होंने यहां तक कह दिया कि ‘भाजपा और मोदी दूध के धुले नहीं हैं’, जिससे एक नया राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया है।
बसवराज रायरेड्डी ने धमाके की टाइमिंग पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें शक है। उन्होंने कहा, ‘हो सकता है उन्हें (भाजपा को) लगा हो कि वे पहले चरण के बाद बिहार नहीं जीत सकते, इसलिए उन्होंने दूसरे चरण में कोशिश की।’ हालांकि, रायरेड्डी ने स्पष्ट किया कि उनके पास इसका कोई स्पष्ट सबूत नहीं है, लेकिन बिहार चुनाव से एक दिन पहले ऐसा होना उनके मन में सवाल पैदा करता है। उन्होंने कहा, ‘हमें निश्चित रूप से कुछ संदेह है।’
कर्नाटक के हाउसिंग मिनिस्टर जमीर अहमद ने भी विस्फोट की टाइमिंग पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि ऐसी अटकलें हैं कि इसमें राजनीतिक एंगल हो सकता है, लेकिन इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है। जमीर ने कहा, ’10 तारीख को चुनाव थे और यह 9 तारीख को हुआ। हमें जानकारी मिल रही है कि इसमें राजनीतिक संलिप्तता हो सकती है।’ उन्होंने कहा कि मासूमों की जान का राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल करना सही नहीं है। यह दिल्ली में हुआ, यह खुफिया विफलता है, गृह मंत्री अमित शाह को जवाब देना चाहिए।
यह भी पढ़ें: …ये मेरा मोहम्मद! टैटू और कपड़ों से अपनों को पहचाना; धमाके के शवों की शिनाख्त की दर्दनाक कहानी
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी केंद्र सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि इस मामले की गहन जांच होनी चाहिए और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। खड़गे ने कहा, ‘इतनी सारी एजेंसियों के बावजूद सरकार विफल रही है।’ उन्होंने यह भी बताया कि 1 दिसंबर को जब संसद बैठेगी तो इस मामले पर चर्चा की जाएगी। वहीं, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने इस धमाके को ‘गंभीर मुद्दा’ बताया और कहा कि हम सभी को सतर्क रहना होगा। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा करना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है। शिवकुमार ने कहा, ‘अतीत में कई विफलताएं हुई हैं, और यह जारी है।’ गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की कांग्रेस नेताओं की मांग पर उन्होंने कहा, ‘आइए हम सब मिलकर अपनी आवाज बुलंद करें।’