रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मंत्री किरेन रिजिजू नई दिल्ली से तवांग के लिए जाते हुए
नई दिल्ली: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज अपने दो दिन के अरुणाचल प्रदेश दौरे पर है। रक्षा मंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू भी आज अरुणाचल प्रदेश के तवांग पहुंचे। सैन्य मामलों के लिहाज से रक्षा मंत्री का यह दौरा बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
बताया जा रहा है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के इस दौरे को लेकर सैन्य तैयारियां भी पूरी की जा चुकी है। इस दौरान रक्षा मंत्री अरुणाचल प्रदेश में तैनात भारत के सशस्त्र बलों के साथ बातचीत भी करेंगे और उनसे कई महत्वपूर्ण जानकारियां लेंगे।
इसे भी पढ़ें : 70 से ज्यादा उम्र के बुजुर्गो को आज से मिलेगा 5 लाख का मुफ्त इलाज, 6 करोड़ बुजुर्गो को होगा फायदा
#WATCH केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू अरुणाचल प्रदेश की दो दिवसीय यात्रा पर नई दिल्ली से तवांग के लिए रवाना हुए।
वीडियो पालम तकनीकी हवाई अड्डे से है। https://t.co/uCGxl3MI1d pic.twitter.com/2me7Gu1kDV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 30, 2024
अरुणाचल प्रदेश के दो दिवसीय दौरे को लेकर केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा कि अरुणाचल प्रदेश की दो दिवसीय यात्रा पर नई दिल्ली से तवांग के लिए रवाना हो रहा हूं। सशस्त्र बलों के कर्मियों के साथ बातचीत करने और बहादुर भारतीय सेना अधिकारी मेजर रालेंग्नाओ बॉब खथिंग को समर्पित संग्रहालय के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने के लिए उत्सुक हूं।
Leaving New Delhi for Tawang on a two day visit to Arunachal Pradesh. Looking forward to interact with Armed Forces personnel and attend the inaugural ceremony of a museum dedicated to brave Indian Army officer Major Ralengnao Bob Khathing.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 30, 2024
इसके साथ ही अपने दो दिवसीय प्रवास को लेकर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि मैं बहादुर भारतीय सेना अधिकारी मेजर रालेंग्नाओ बॉब खथिंग को समर्पित संग्रहालय के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने के लिए उत्सुक हूं। बताया जा रहा है, कि सेना के मेजर रालेंग्नाओ बॉब खथिंग के नाम पर यहां एक म्युसियम बनाया गया है, जिसका उद्घाटन आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे।
इसे भी पढ़ें : पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को समर्पित की स्वास्थ्य सेवाएं, 12,850 करोड़ के प्रोजेक्ट का शुभारंभ और शिलान्यास किया