प्रतीकात्मक तस्वीर (सौ.सोशल मीडिया)
नवभारत डेस्क : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने देशभर के सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) में एडमिशन के लिए CUET PG 2025 परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। यह परीक्षा 13 मार्च से 1 अप्रैल 2025 तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में 4 लाख 12 हजार छात्र हिस्सा लेंगे, जो 127 विभिन्न विषयों में एडमिशन के लिए परीक्षा देंगे।
इस परीक्षा की तारीख के साथ ही सभी जरूरी जानकारी NTA की आधिकारिक वेबसाइट www.exams.nta.ac.in पर चेक की जा सकती है। इसके अलावा, परीक्षा को लेकर एनटीए ने कुछ और अहम जानकारियां भी जारी की हैं।
परीक्षा तीन शिफ्टों में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 10:30 बजे तक होगी, दूसरी शिफ्ट दोपहर 12:30 बजे से 2 बजे तक होगी, और तीसरी शिफ्ट शाम 4 बजे से 5:30 बजे तक होगी। यह शेड्यूल पूरे परीक्षा के दौरान लागू रहेगा।
CUET PG 2025 परीक्षा में एडमिशन के लिए 157 विभिन्न विषयों की परीक्षा होगी, जिसमें 41 भाषा शोध पत्र, एमटेक, भारतीय ज्ञान प्रणाली, आचार्य, बौद्ध दर्शन और हिंदू अध्ययन जैसे विषय भी शामिल हैं। इस परीक्षा को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में लिया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक छात्रों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न हो।
हालांकि, अभी तक यह जानकारी नहीं दी गई है कि किस छात्र की परीक्षा किस शहर में होगी। NTA ने यह स्पष्ट किया है कि यह जानकारी छात्रों को परीक्षा से 10 दिन पहले दी जाएगी। साथ ही, छात्रों को सिटी स्लिप डाउनलोड करने का मौका भी दिया जाएगा, जिससे वे अपने एग्जाम सेंटर का पता कर सकेंगे।
देश की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
यह परीक्षा सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पोस्ट ग्रेजुएशन के विभिन्न कोर्सों में एडमिशन के लिए महत्वपूर्ण है, और इससे जुड़े सभी छात्रों को समय पर अपनी तैयारी पूरी करने की सलाह दी जाती है। NTA द्वारा जारी की गई परीक्षा तिथियों से छात्रों को अपनी रणनीति बनाने में मदद मिलेगी, और वे परीक्षा की तारीखों के हिसाब से तैयारी कर सकेंगे।