
शशि थरूर(Image- Social Media)
Shashi Tharoor on Bangladeshi Player Playing in IPL: कांग्रेस सांसद शशि थारूर ने शुक्रवार को कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमलों को क्रिकेट से जोड़ने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने आईपीएल फ्रेंचाइजी द्वारा एक बांग्लादेशी खिलाड़ी के चयन पर हो रही आलोचना पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। वहीं फिल्म अभिनेता और KKR के मालिक शाहरुख खान भी आलोचनाओं के घेरे में आ गए हैं। आईपीएल नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान के चयन पर यहां पत्रकारों से बात करते हुए शशि थरूर ने कहा कि खेल को राजनीतिक विवादों का बोझ नहीं उठाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मैं नहीं सोचता कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमलों का असर क्रिकेट पर डाला जाना चाहिए। मेरा स्पष्ट मानना है कि हमें कुछ मुद्दों को दूसरों से अलग रखने का प्रयास करना चाहिए।
अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और देखभाल की अपील करते हुए शशि थरूर ने कहा कि भारत बांग्लादेश के साथ बातचीत कर रहा है और उनसे अल्पसंख्यकों की रक्षा की अपील कर रहा है, और यह संदेश जारी रहना चाहिए। लेकिन मुस्तफिजुर रहमान एक क्रिकेट खिलाड़ी हैं और उनका इन मुद्दों से कोई संबंध नहीं है। उन पर किसी तरह के नफरत फैलाने वाले भाषण या हमलों का आरोप नहीं है। वह सिर्फ एक खिलाड़ी हैं, और इन दोनों चीजों को जोड़ना पूरी तरह से अनुचित है।
यह भी पढ़ें- Grok के अश्लील कंटेंट पर केंद्र सरकार ने ‘X’ को भेजा नोटिस, 72 घंटे का दिया अल्टीमेटम
पड़ोसी देशों को अलग-थलग करना सही नहीं है, उन्होंने आगे कहा। खेलों के बहिष्कार के जरिए किसी पड़ोसी देश को अलग करना किसी भी सकारात्मक उद्देश्य को प्राप्त नहीं करेगा। अगर भारत यह निर्णय लेता है कि वह अपने सभी पड़ोसियों से दूरी बना ले और कहे कि कोई भी उनके साथ न खेले, तो इसका कोई फायदा नहीं होगा। इस मामले में हमें बड़े दिल और सोच की आवश्यकता है। इस बात पर जोर देते हुए कि यह निर्णय पूरी तरह से खेल से संबंधित है, उन्होंने कहा कि राजनीति को इस तरह के मामलों में दखल नहीं देना चाहिए।






