उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना नाम पीएम मोदी के समक्ष नामांकित करते सीपी राधाकृष्णन
CP Radhakrishnan Filed Nomination For Vice President: एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति पद के लिए प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल किया है। प्रधानमंत्री, सीपी राधाकृष्णन के नाम के प्रस्तावक बने हैं। इस अवसर पर भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता साथ ही सहयोगी नेता मौजूद रहे।
पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के समक्ष सीपी राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना नामांकन फॉर्म भरा।
उपराष्ट्रपति का नामांकन दाखिल करने से पहले सी.पी. राधाकृष्णन ‘प्रेरणा स्थल’ पहुंचे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस मौके पर भाजपा और एनडीए के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। नामांकन के दौरान भाजपा के सभी नेता एकता प्रदर्शित करते हुए दिखाई दिए।
नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान संसद भवन में मंत्रियों और सांसदों सहित भाजपा के करीब 160 सदस्य उपस्थित थे। सीपी राधाकृष्णन को नामित करने का निर्णय केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के आवास पर आयोजित एनडीए के नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक में सबकी सहमति से लिया गया।
सीपी राधाकृष्णन का जन्मस्थान तमिलनाडु है। वह गाउंडर- कोंगु वेल्लालर यानी ओबीसी समुदाय से आते हैं। तमिलनाडु से उपराष्ट्रपति बनने वाले वे तीसरे नेता होंगे। राधाकृष्णन 1998 में पहली बार सांसद चुने गए। साथ ही साल 2023 में झारखंड के राज्यपाल बनाए गए। वर्तमान में 67 वर्षीय सीपी राधाकृष्णन महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं। झारखंड की जिम्मेदारी संभालते हुए राधाकृष्णन ने तेलंगाना का राज्यपाल और पुडुचेरी का उपराज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार भी संभाला था। सीपी राधाकृष्णन ने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातक की पढ़ाई की है।
अगले महीने की 9 तारीख को उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना निर्धारित है। 9 सितंबर को ही मतगणना भी होगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है, जबकि उम्मीदवार 25 अगस्त तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। बता दें कि, उपराष्ट्रपति चुनाव में राज्यसभा के 233 निर्वाचित सांसद, राज्यसभा में मनोनीत 12 सांसद और लोकसभा के 543 सांसद वोट डाल सकते हैं। इस तरह के कुल 788 लोग वोट डाल सकते हैं।
यह भी पढ़ें: गंभीर आपराधिक मामलों में गिरफ्तारी के बाद जाएगी कुर्सी! केंद्र सरकार ला रही है तीन नए बिल
बीते 17 अगस्त को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एनडीए संसदीय दल की बैठक के बाद सीपी राधाकृष्णन के नाम की घोषणा उपराष्ट्रपति पद के लिए की थी। पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद से ये पद लगातार खाली है। 21 जुलाई को संसद के मानसून सत्र के पहले दिन स्वास्थ्य कारणों को वजह बताते हुए जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था।