File Photo
नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) ने चीनी अतिक्रमण (China Encroachment) के मुद्दे पर सोमवार को मोदी सरकार (Modi Government) के खिलाफ अपना तीखा हमला जारी रखा और आरोप लगाया कि उसने राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता किया है। यह टिप्पणियां तब आयी है जब एक दिन पहले गलवान घाटी क्षेत्र के समीप एक स्थान पर चीनी सैनिकों के नव वर्ष मनाने की कथित वीडियो आयी। चीन की सरकारी मीडिया ने यह वीडियो जारी की।
बहरहाल, घटना की जानकारी रखने वाले लोगों ने दावा किया कि यह वीडियो गलवान घाटी क्षेत्र के समीप वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीनी क्षेत्र पर स्थित एक इलाके की है। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पत्रकारों से कहा, ‘‘श्रीमान प्रधानमंत्री, पूरा देश और दुनिया यह जानना चाहती है कि चीनियों ने गलवान घाटी में चीनी ध्वज कैसे फहराया और चीनी भाषा में लिखा कि वे एक इंच जमीन भी वापस नहीं देंगे।”
उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री चुप क्यों हैं? रक्षा मंत्री एक शब्द भी क्यों नहीं बोल रहे हैं? यह सुनिश्चित करना हमारी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कर्तव्य है कि भारतीय क्षेत्र में चीन की घुसपैठ को दृढ़ता से हराया जाए।” सुरजेवाला ने कहा, ‘‘कृपया दुनिया को दिखाइए कि भारत केवल अपनी रक्षा ही नहीं कर सकता बल्कि हम उन्हें बाहर फेंक सकते हैं जो हमारे क्षेत्र पर कब्जा जमाने की हिमाकत करते हैं।”
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘जिम्मेदारी के साथ मैं आज कह सकता हूं कि मोदी सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता किया…मैं कह सकता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी सचमुच कमजोर प्रधानमंत्री हैं।”(एजेंसी )