(फोटो सोर्स सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : बीजेपी और कांग्रेस के बीच लेटर वार छिड़ चुका है। BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम ओपन लेटर लिखने के बाद अब कांग्रेस ने इसका जवाब देते हुए नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने खरगे के पत्र का जवाब प्रधानमंत्री की तरफ से नहीं आने को लेकर तीखा कटाक्ष किया है और कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे गए खत का निरर्थक जवाब भेजने का काम नड्डा को दे दिया गया है।
बता दें कि जेपी नड्डा द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम ओपन लेटर में राहुल गांधी को राजनीति का ‘असफल उत्पाद’ (फेल्ड प्रोडक्ट) करार दिया गया था और कहा गया था कि उन्हें महिमामंडित करना कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मजबूरी है।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने खरगे के पत्र का जवाब प्रधानमंत्री की ओर से नहीं आने को लेकर तंज कसते हुए कहा, “स्वघोषित परमात्मा के अवतार कुछ अलग ही होते हैं।” रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, “जब पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री को कोविड-19 पर पत्र लिखते हैं तब स्वास्थ्य मंत्री को उन्हें अपने नाम से भेजने के लिए एक अपमानजनक जवाब थमा दिया जाता है। अब कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी ने मोदी जी के सहयोगियों द्वारा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को दी जा रही गंभीर धमकियों को लेकर नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री को पत्र लिखा, तो भाजपा अध्यक्ष को निरर्थक जवाब भेजने का काम दे दिया गया।”
यह भी पढ़ें-धमकी मामले पर नड्डा का खड़गे को ताबड़तोड़ जवाब, लिखा- राहुल की करतूतें भूल गए, वे राजनीति के फेल्ड प्रोडक्ट
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि देश ने एक ऐसे प्रधानमंत्री (नेहरू) को भी देखा है, जिन्होंने 17 वर्षों तक उन्हें भेजे गए सभी आधिकारिक और व्यक्तिगत पत्रों का जवाब दिया, जैसा कि उनके चुनिंदा कार्यों के 100 से अधिक वॉल्यूम प्रमाणित करते हैं। रमेश ने तंज कसते हुए कहा, “मुझे लगता है कि स्वघोषित परमात्मा के अवतार कुछ अलग ही होते हैं।” बीजेपी नेता नड्डा ने गुरूवार को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को राजनीति का ‘असफल उत्पाद’ (फेल्ड प्रोडक्ट) करार दिया और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से कहा कि उन्हें महिमामंडित करना उनकी मजबूरी है। नड्डा ने पिछले दिनों खरगे की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे उस पत्र के जवाब में यह बात कही, जिसमें उन्होंने मांग की थी कि प्रधानमंत्री को राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक और विवादित बयान देने वाले नेताओं पर कार्रवाई करनी चाहिए।
जब पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री को कोविड-19 पर पत्र लिखते हैं तब स्वास्थ्य मंत्री को उन्हें अपने नाम से भेजने के लिए एक अपमानजनक जवाब थम्हा दिया जाता है। अब @INCIndia के अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी ने मोदी जी के… — Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) September 19, 2024
केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को ‘देश का सबसे बड़ा दुश्मन और आतंकवादी’ करार दिया था। इसके अलावा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कुछ नेताओं ने भी राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)