जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में फटा बादल, फोटो- सोशल मीडिया
Cloudburst in Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के पाडेर में बादल फटने की खबर सामने आ रही है। इस घटना में कई लोगों के हताहत होने की संभावना जताई जा है। लोकल प्रशासन तुरंत कार्रवाई में जुट गया है। साथ ही मौके पर हुए नुकसान का आकलन भी किया जा रहा है। आवश्यक बचाव एवं चिकित्सा प्रबंधन व्यवस्था हो रही है।
बादल फटने की जानकारी केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दी। उन्होंने कहा कि उन्हें जम्मू-कश्मीर के नेता और स्थानीय विधायक सुनील कुमार शर्मा से जानकारी मिली है। किश्तवाड़ के चोसिटी इलाके में क्लाउडबर्स्ट हुआ है। इससे भारी नुकसान और घायल होने की संभावना है। मौके पर वहां का प्रशासन एक्टिव हो गया है और बचाव दलों को घटनास्थल की ओर रवाना किया गया है।
Union MoS Dr Jitendra Singh says, “Just now spoke to DC Kishtwar Pankaj Kumar Sharma after receiving an urgent message from J&K LoP and local MLA Sunil Kumar Sharma. A massive cloud burst in Chositi area, which could result in substantial casualty. Administration has immediately… pic.twitter.com/7pkiPSZCHc
— ANI (@ANI) August 14, 2025
कई गांवों में पानी भर जाने की संभावना को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। गांव-गांव जाकर लोगों से नदियों और जलधाराओं से दूरी बनाए रखने की अपील की जा रही है। दरअसल चार दिन पहले भी पाडर में बादल फटा था जिससे सजार इलाके के नाले में तेज बहाव से पानी आया था। राजौरी में बीते दो दिनों से भारी बारिश के चलते नदी भी उफान पर है।
नेता प्रतिपक्ष और पद्दर-नागसेनी विधायक सुनील शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा, “ अभी तक हमारे पास कोई संख्या या डेटा नहीं है। लेकिन वहां भारी नुकसान की आशंका जताई गई है। मचैल माता यात्रा के जारी होने के कारण वो इलाका भीड़भाड़ वाला है। मैं उपराज्यपाल से बात करूंगा और बचाव कार्यों के लिए एनडीआरएफ टीम की मांग भी करूंगा।”
#WATCH | J&K | A flash flood has occurred at the Chashoti area in Kishtwar, which is the starting point of the Machail Mata Yatra. Rescue Operations have been started. pic.twitter.com/dQbUBx46A9
— ANI (@ANI) August 14, 2025
यह भी पढ़ें: भक्तों का प्रेमानंदजी महाराज से मिलने का सपना अब आसानी से हो सकेगा पूरा, जानें सारी डिटेल्स
हाल ही में धराली में बाढ़ आने के बाद भारी तबाही हुई। मकान, होटल और घर तबाह हो गए हैं। कई लोग मलबे के नीचे दब गए। प्रशासन कई दिनों से तलाश और बचाव अभियान में लगा हुआ है।