डीजीसीए प्रमुख विक्रम देव दत्त (फोटो सोर्स-सोशल मीडिया)
नई दिल्लीः विमानों को बम से उड़ाने की धमकियों का सिलसिला बीते एक सप्ताह से जारी है। देश भर में रविवार को इंडिगो के 6 यात्री विमानों की इमरजेंसी लैंडिग हुई। इससे पहले शनिवार को 30 विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी। जिसके चलते यात्रियों को घंटों परेशानी का सामना करना पड़ा था। इंडिगो ने प्रेस रिलीज जारी कर घटना के बाबत जानकारी दी है।
बता दें कि बीते एक सप्ताह में बम से उड़ाने की धमकियों के चलते देश में भर में करीब 70 विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। हालांकि एक भी विमान में अभी तक किसी प्रकार का बिस्फोटक बरामद नहीं हुआ है। सभी धमकियां झूठी साबित हुई हैं। इन धमकियों की वजह से अलग अलग फ्लाइट कंपनियों का लगभग 200 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है।
DGCA प्रमुख को केंद्र ने हटाया
वहीं विमानों को बम उड़ाने झूठी धमकियों को लेकर गृह मंत्रालय एक्शन में आ गया है। इस संबंध में सिविल एविएशन मिनिस्ट्री और ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी से डिटेल रिपोर्ट मांगी है। CISF, NIA और IB को भी रिपोर्ट देने को कहा गया है। इसके अलावा केंद्र ने DGCA प्रमुख विक्रम देव दत्त का को पद से हटा दिया है। अब उन्हें कोयला मंत्रालय में सचिव बना दिया है। ऐसा कहा जा रहा है कि विमानों को लगातार बम से उड़ाने की मिल रही धमकियों के चलते DGCA चीफ के खिलाफ एक्शन लिया गया है।
मुबंई पुलिस ने नाबालिग को किया गिरफ्तार
इस मामले में अभी तक सिर्फ एक गिरफ्तारी हुई है। मुबई पुलिस ने बम की झूठी खबर फैलाने के मामले एक नाबालिग को हिरासत में लिया है। आरोपित ने 14 अक्टूबर को इंडिगों फ्लाइट में बम होने की धमकी दी थी। वहीं दिल्ली की बात को पुलिस ने 10 मामले दर्ज किए हैं, लेकिन अभी तक एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। इसके अलावा सरकार ने विमान में बम होने के फर्जी दावे करने वाले 10 सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया है।
आसमान में सुरक्षित हैं भारतीय विमान
बीते रोज विमान कंपनियों के बड़े अधिकारियों ने ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) के अफसरों से मुलाकात की थी। ब्यूरो के डायरेक्टर जनरल जुल्फिकार हसन ने उन्हें भरोसा दिलाया कि भारतीय फ्लाइट्स पूरी तरह से सुरक्षित है।