सीडीएस अनिल चौहान (फोटो-सोशल मीडिया)
नई दिल्लीः देश में पाकिस्तान से संघर्ष के दौरान हुए नुकसान को लेकर सियासत चल रही है। विपक्ष पूछ रहा है कि क्या हमारे फाइटर जेट्स गिरे हैं? अगर गिरे हैं तो कितने? इस सवाल का जवाब तो सरकार की तरफ से नहीं आया आया, लेकिन भारतीय सेना के बड़े अधिकारी ने पहली बार सार्वजिनक तौर पर स्वीकर किया है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय जेट्स डाउन हुए हैं। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि कितने विमान गिरे हैं।
भारतीय सेना के प्रमुख सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने सिंगापुर में ब्लूमबर्ग को एक इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में एक सवाल के जवाब में वो कह रहे हैं कि असली मुद्दा यह नहीं है कि विमान गिरे, बल्कि सवाल ये है कि क्यों गिरे और हमने उनसे क्या सीखा।
इटंरव्यू में क्या बोले सीडीएस चौहान?
सीडीएस अनिल चौहान ने कहा कि भारत-पाक संघर्ष के दौरान हमने अपनी गलतियों की पहचाना और काफी कुछ सीखा। उनके जवाब सुनकर ऐसा लगा कि एयरस्ट्राइक के दौरान ही भारतीय जेट्स गिर गए थे। क्योंकि आगे वह कहते हैं कि हमने अपनी गलती को सुधारा और दो दिन के अंतर करारा जवाब दिया। दुश्मन के ठिकानों को लंबी दूरी से निशाना बनाकर एक प्रभावी जवाब दिया। गौरतलब है कि भारत ने पाकिस्तान के कई बड़े शहरों में स्थित मिलिट्री बेस को निशाना बनाकर भारी नुकसान पहुंचाया था।
जब उनसे पूछा गया कि पाकिस्तान का 6 भारतीय विमान गिराने का दावा सही है तो उन्होंने इसे ‘बिल्कुल गलत’ बताया। जनरल चौहान ने यह भी साफ किया कि इस संघर्ष में कभी भी परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की नौबत नहीं आई, जो कि एक राहत की बात है।
देखें सीडीएस चौहान के इंटरव्यू की क्लिप
सिंगापुर में भारत के CDS जनरल अनिल चौहान से सवाल पूछा गया कि 👇
पाकिस्तान से लड़ाई में क्या भारत के लड़ाकू विमान गिरे थे?
जनरल अनिल चौहान ने जवाब दिया- हमारे लिए जरूरी सवाल ये नहीं कि लड़ाकू विमान गिरे, बल्कि जरूरी सवाल ये है कि आखिर वो क्यों गिरे? और उसके बाद हमने क्या किया. pic.twitter.com/pIIualNhLw
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) May 31, 2025
पाकिस्तान के जेट्स गिराने के दावे
बता दें कि भारत की तरफ से दावे किए जा रहे हैं कि हमने पाकिस्तान के मेड इन अमेरिका और मेड इन चाइना फाइटर जेट्स मार गिराए हैं। हालांकि आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि किसी ने नहीं की है। वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दावा किया था कि भारत के 6 फाइटर जेट्स पाकिस्तान ने मार गिराए हैं, जिसका सीडीएस ने खंडन किया है, लेकिन सरकार और विपक्ष जिस बात को लेकर भिड़े हुए हैं। उस पर पहली बार सेना के शीर्ष अधिकारी का बयान आया है और जेट्स गिरने की बात स्वीकार की है।