प्रतीकात्मक तस्वीर
पटना: बिहार (Bihar) में आज बिहार प्रशासनिक सेवा यानी कि बीपीएससी (Bihar Public Service Commission) की परीक्षा होने वाली थी। लेकिन परीक्षा के कुछ देर पहले ही प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया। हालांकि, जैसे ही प्रशासन को इस बात जानकारी मिली, प्रशासन हरकत में आ गया। लेकिन, छात्रों को इसकी सूचना मिलते ही उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। आरा के वीर कुंवर सिंह कॉलेज में बीपीएससी के परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया।
There was some issue in the exam (for Bihar Public Service Commission (BPSC)). Candidates having an issue can file a written complaint, we will compile it and send it to BPSC. Final decision will be taken accordingly, but no exact info on the issue: Bhojpur DM Roshan Kushwaha pic.twitter.com/5nh45OFYv0
— ANI (@ANI) May 8, 2022
ख़बरों के मुताबिक, बिहार लोक सेवा आयोग की पीटी परीक्षा की सी-सेट का प्रश्न पत्र लीक हुआ है। परीक्षार्थियों ने कहा, “उन्होंने (कॉलेज के अधिकारियों ने) हमें बताया कि हमारी परीक्षा में देरी होगी, लेकिन कुछ छात्रों ने दो अलग-अलग कमरों में दरवाजे बंद करके परीक्षा दी।” जबकि अन्य परीक्षार्थियों को देर से प्रश्न पत्र दिए गए हैं।
परीक्षार्थियों के हंगामे के बाद भोजपुर के डीएम रोशन कुशवाहा ने कहा कि, बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी)परीक्षा में कुछ समस्या थी। उन्होंने कहा कि, जिन उम्मीदवारों को कोई समस्या है वे लिखित शिकायत दर्ज कर सकते हैं, हम इसे संकलित करेंगे और इसे बीपीएससी को भेजेंगे। जिसके अनुसार अंतिम निर्णय लिया जाएगा, लेकिन हमारे पास इस मुद्दे पर कोई सटीक जानकारी नहीं है।
हालांकि, जैसे ही यह खबर वरिष्ठ अधिकारियों तक गई। तुरंत ही एक्शन में आकर अधिकारीयों ने 3 सदस्य की एक जांच कमेटी बनाई है और कमेटी से पर 24 घंटे के अंदर अपनी रिपोर्ट देने को कहा है। जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद ही आयोग की ओर से परीक्षा को लेकर कोई निर्णय लिया जाएगा।
वहीँ, बिहार लोक सेवा आयोग ने कहा है कि, 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के संबंध में 3 सदस्यीय समिति द्वारा रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद परीक्षा रद्द की जाएगी। डीजीपी बिहार से अनुरोध किया गया है कि साइबर सेल द्वारा ‘प्रश्न पत्र लीक’ मामले की जांच की जाए।