File Photo: PTI
नई दिल्ली. दिल्ली-मुंबई राजधानी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना मिलने से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मचा गया। धमकी भरा फोन दिल्ली पुलिस को आया था। फोन करनेवाले शख्स ने राजधानी एक्सप्रेस में बम होने की जानकारी दी। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए जिस नंबर से फोन आया था उसे ट्रेस किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान सुनील सांगवान के रूप में हुई है। वह भारतीय वायु सेना में सार्जेंट हैं। पूछताछ में पता चला कि उसने राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को लेट करने के इरादे से बम की झूठी धमकी दी। पुलिस ने यह भी बताया कि पकड़ा गया सार्जेंट शराब के नशे में था, जिसे ट्रेन की ही बोगी से उठाया गया है।
Railway police nabbed an IAF Sergeant, Sunil Sangwan, for calling New Delhi railway station & saying that a bomb was kept in a Mumbai Rajdhani Express train with intention to delay the train. On enquiry, police found the caller in the bogie of the train, he was drunk:Delhi police
— ANI (@ANI) January 21, 2023
सार्जेंट को झूठी सूचना देने और अधिकारियों को गुमराह करने के आरोप में राष्ट्रीय राजधानी में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को धमकी भरा कॉल आने के तुरंत बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया और 45 मिनट से अधिक समय तक आपत्तिजनक वस्तुओं की तलाशी ली गई। हालांकि, इस दौरान कुछ नहीं मिला।
गौरतलब है कि ट्रेन शाम 4:55 बजे रवाना होने वाली थी लेकिन 4:56 बजे आरोपी ने अधिकारियों को बम के बारे में फोन किया। पुलिस ने फोन करने वाले की फोन लोकेशन से आरोपी का पता लगाया। वह राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी में ही था। पुलिस ने आरोपी को नशे की हालत में गिरफ्तार किया। फिलहाल, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।