फाइल फोटो
Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए (NDA) में चल रही सीट बंटवारे की खींचतान अब शांत होती दिख रही है। एनडीए (NDA) में अब सब कुछ ‘ऑल इज वेल’ के मूड में है। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा और भाजपा के बीच सीट शेयरिंग पर लगभग सहमति बन चुकी है।
पिछले कुछ दिनों से उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी की खबरें सुर्खियों में थी। बताया जा रहा है कि, वे महुआ विधानसभा सीट लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के खाते में जाने से नाराज थे। यही कारण था कि मंगलवार देर रात बीजेपी के तमाम बड़े नेता कुशवाहा को मनाने उनके घर पहुंचे थे।
उपेंद्र कुशवाहा और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय की अमित शाह से मुलाकात करीब एक घंटे चली। यह बैठक दिल्ली में गृह मंत्री के आवास पर हुई। इस दौरान बिहार में सीट बंटवारे और एनडीए के अंदरूनी समन्वय को लेकर चर्चा हुई। मुलाकात के बाद कुशवाहा ने वैशाली जिले की महुआ विधानसभा सीट पर अपना दावा छोड़ दिया है। इसके बदले में रालोमो को दूसरी सीट दी जाएगी। साथ ही डैमेज कंट्रोल के लिए कुशवाहा की पार्टी को एक विधान परिषद (MLC) सीट भी दी जाएगी। नित्यानंद राय बुधवार सुबह ही उपेंद्र कुशवाहा को अमित शाह से मिलवाने दिल्ली ले गए थे। मुलाकात के बाद शाम में दिल्ली से पटना वापस लौटेंगे।
#WATCH दिल्ली: RLM के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचे। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, “हमने पटना में भी कहा है कि गठबंधन में कुछ विषय है जिसके निराकरण की जरूरत है। अमित शाह से मुलाकात करने आए हैं, मेरा विश्वास है कि इस विषय… pic.twitter.com/oEVUj9JK8U — ANI_HindiNews (@AHindinews) October 15, 2025
अमित शाह से मुलाकात के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा, ‘पटना में सुबह ही कहा था, गठबंधन में कुछ इश्यू हैं, जिस पर विमर्श की जरूरत है। इसी के लिए नित्यानंद के साथ अमित शाह से मिलने आए, इस पर चर्चा हुई। अब उम्मीद करते हैं कि आगे कोई कठिनाई नहीं होगी, एनडीए की सरकार निश्चित रूप से बनेगी और हर घटक दल इसके लिए तैयार है। हमारी जीत तय है।’ महुआ सीट से जुड़े सवाल पर कुशवाहा ने कहा कि इस पर जल्द ही एक अलग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आधिकारिक घोषणा की जाएगी।
ये भी पढ़ें : NDA छोड़ेंगे उपेंद्र कुशवाहा! RLP प्रमुख को मनाने में जुटी BJP; पटना में रातभर चला पॉलिटिकल ड्रामा
बता दें कि, लंबे समय से जारी मंथन के बाद रविवार को एनडीए में बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे का फार्मूला तय हुआ था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड और बीजेपी ने 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है, जबकि चिराग पासवान की एलजेपी (रामविलास) को 29 सीटें, जीतन राम मांझी की हम और उपेंद्र कुशवाहा की RLM को 6-6 सीटें दी गईं। मांझी और कुशवाहा ने 6-6 मिलने पर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। जीतनराम मांझी ने 15 सीटों की मांग की थी, वहीं उपेंद्र कुशवाहा ने 24 सीटों का दावा किया था।