BJP नेता टी राजा सिंह
तेलंगाना में गोशामहल से विधायक टी राजा सिंह ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी के राज्य नेतृत्व के लिए चल रही खींचतान पर नाराजगी जताते हुए राज्य भाजपा प्रमुख जी किशन रेड्डी को अपना इस्तीफा भेजा है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी।
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि ”बहुत से लोगों की चुप्पी को सहमति नहीं समझा जाना चाहिए। मैं सिर्फ़ अपने लिए नहीं, बल्कि उन अनगिनत कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के लिए बोल रहा हूँ जो हमारे साथ विश्वास के साथ खड़े थे और जो आज खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। जय श्री राम”
The silence of many should not be mistaken for agreement.
I speak not just for myself, but for countless karyakartas and voters who stood with us with faith, and who today feel let down.
Jai Shri Ram 🚩 pic.twitter.com/JZVZppknl2
— Raja Singh (@TigerRajaSingh) June 30, 2025
बता दें कि गोशामहल विधायक ने कुछ दिन पहले एक वीडियो मैसेज में बीजेपी नेतृत्व से खुद को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि पार्टी के कई कार्यकर्ता उनको फोन करके अध्यक्ष पद पर देखने की इच्छा जता रहे हैं। उन्होंने वीडियो में इस बात पर जोर दिया कि वो पार्टी हाईकमान से इस पद पर काम करने का अवसर मांग रहे हैं।
राजा सिंह ने इस पद पर नियुक्त होने पर अपने काम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि वो पार्टी के अंदर एक समर्पित गोरक्षा विंग की स्थापना करेंगे और गोरक्षा के लिए काम करने वाले कार्यकर्ताओं के लिए वो ढाल के रूप में खड़े होंगे। उन्होंने बीजेपी के संदेश को घर-घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया तथा पार्टी की पहचान एक हिंदुत्व संगठन के रूप में स्थापित करने को कहा था।
बंदरों की नसबंदी का फैसला! बढ़ती आबादी से तंग आकर राज्य ने उठाया बड़ा कदम
राजा सिंह ने अपने त्यागपत्र में लिखा, ‘ये फैसला न केवल मेरे लिए बल्कि लाखों कार्यकर्ताओं, नेताओं तथा मतदाताओं के लिए भी झटका है, जिन्होंने बीजेपी का समर्थन किया है। बीजेपी की पहली सरकार बनाने के लिए तेलंगाना तैयार था, लेकिन गलत नेतृत्व के चयन ने इसे खतरे में डाल दिया है।’