बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी (सौजन्य IANS)
Attack On Suvendu Adhikari’s Convoy : पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला करने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने उनके वाहन पर पत्थरबाजी की, जिससे वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। यह घटना मंगलवार सुबह की है, जब सुवेंदु अधिकारी कूच बिहार में एसपी को ज्ञापनस देने जा रहे थे। उसी दौरान कुछ लोगों ने उनके काफिले को निशाना बनाया।
पश्चिम बंगाल के विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमले के बाद बीजेपी का आरोप हैं कि तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने इस घटना को अंजाम दिया है। हमले के दौरान सुवेंदु अधिाकरी के काफिले को काले झंडे भी दिखाए जाने का एक वीडियो भी सामने आया है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि इस दौरान पुलिस मूक दर्शक बनी रही। बताया जा रहा है कि यह घटना उस वक्त पर हुई जब सुवेंदु अधिकारी कूचबिहार में एसपी को रैली ज्ञापन देने के लिए जा रहे थे। इस दौरान उनके साथ स्थानीय नेता भी थे।
#WATCH | Cooch Behar, West Bengal: The convoy of West Bengal LoP Suvendu Adhikari was allegedly attacked in Cooch Behar, while he was on his way to the Superintendent of Police Office. More details awaited. pic.twitter.com/586iocZFHn
— ANI (@ANI) August 5, 2025
BREAKING: LoP Suvendu Adhikari’s convoy ATTACKED in Coochbehar by TMC goons. Police standing like mute spectators & letting the wild mob go at him. Central Force Security is seen rushing in to cover. This is peak lawlessness under Mamata Banerjee. pic.twitter.com/BTwLNlMrE2
— Sudhanidhi Bandyopadhyay (@SudhanidhiB) August 5, 2025
बीजेपी का आरोप है कि इस घटना के दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही और बेकाबू भीड़ को शुभेंदु अधिकारी पर टूट पड़ने दिया। केंद्रीय सुरक्षा बल उन्हें बचाने के लिए दौड़ते हुए दिखाई दिए। बीजेपी ने राज्य की मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि ममता बनर्जी के राज में यह अराजकता की पराकाष्ठा है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। कूच बिहार से हमले के बाद का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि वाहन का कांच चकनाचूर हो चुका है।
यह भी पढ़ें : राहुल के समर्थन में प्रियंका, कहा- ‘कौन सच्चा भारतीय है, ये तय करना कोर्ट का काम नहीं’
बीजेपी के आरोपों को तृणमूल कांग्रेस ने सिरे से नाकार दिया है। तृणमूल कांग्रेस (TMC) का कहना है कि हमारी सरकार को बदनाम करने के लिए बीजेपी ने खुद यह ड्रामा रचा है। TMC का कहना है कि, बीजेपी में आंतरिक कलह चल रही है और यह हमला उसी का नतीजा है।