भारतीय जनता पार्टी (सौ. सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : रविवार 6 अप्रैल को देश के सबसे बड़े राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस मनाया जाने वाला है। इसको लेकर पार्टी के बड़े नेताओं से लेकर आम कार्यकर्ताओं तक में उमंग और उत्साह देखा जा सकता है। बीजेपी ने स्थापना दिवस को लेकर देश के कई जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन करने की तैयारी कर ली है।
1980 में पार्टी की स्थापना के बाद दूसरे चुनाव में बीजेपी को सिर्फ 2 सीटें ही मिली थी। उस दौर से शुरू हुआ सफर आज इस मोड़ पर है, जहां बीजेपी देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। साल 2014 के बाद से बीजेपी ने लगातार 3 बार केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनायी है।
आपको बता दें कि भाजपा का गठन 6 अप्रैल, 1980 को नई दिल्ली के कोटला मैदान में आयोजित एक कार्यकर्ता अधिवेशन में किया गया, जिसके पहले अध्यक्ष दिवंगत नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी निर्वाचित हुए थे। वहीं पहली बार 1999 में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी थी।
भारतीय जनता पार्टी को देश ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी माना जाता है। सबसे बड़ी पार्टी होने के साथ ही बीजेपी को सबसे अमीर राजनीतिक पार्टी के तौर पर भी पहचाना जाता है। अगर चुनाव आयोग को राजनीतिक पार्टियों के द्वारा दिए आंकड़ों की बात जाए तो इसके अनुसार, बीजेपी के पास तकरीबन 7 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा यानी 7113.80 करोड़ रुपये का कैश और बैंक बैलेंस होने की बात कही गई है।
इसके विपरीत, प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के पास केवल 857.15 करोड़ रुपये हैं, ये जानकारी चुनाव आयोग को दी गई है। आपको बता दें कि बीजेपी के पास कांग्रेस से तकरीबन 8 गुना ज्यादा कैश और बैंक बैंलेंस हैं। आंकड़ों के अनुसार, बीजेपी ने साल 2023-24 में होने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान तकरीबन 1700 करोड़ रुपये खर्च किए थे। ये खर्च साल 2022-23 के खर्च से 60 प्रतिशत ज्यादा है। उस साल पार्टी के द्वारा करीब 1000 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे।
देश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
बीजेपी को पिछले साल से इस साल तकरीबन 2 गुना ज्यादा चंदा मिला है। चुनाव आयोग को दिए सालाना ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार, साल 2023-24 के दौरान भाजपा को 1685.69 करोड़ रुपये का चंदा चुनावी बॉन्ड के माध्यम से मिला। पिछले साल 2022-23 में ये राशि 1294.15 करोड़ रुपये थी। इस दौरान पार्टी को 2042.75 करोड़ रुपये की अन्य प्राप्तियां भी हुई। साथ ही, पिछले साल ये आंकड़ा 648.42 करोड़ रुपये का था।