पीएम मोदी। इमेज-सोशल मीडिया।
PM Modi on Birsa Munda Birth Anniversary: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर कहा कि जनजातीय गौरव दिवस के इस पावन अवसर पर पूरा देश मातृभूमि के स्वाभिमान की रक्षा के लिए उनके अतुलनीय योगदान को श्रद्धापूर्वक स्मरण कर रहा है।
पीएम ने कहा कि विदेशी हुकूमत के अन्याय के खिलाफ उनका संघर्ष और बलिदान हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा। मुंडा ने ब्रिटिश शासन के विरुद्ध मुंडा विद्रोह का नेतृत्व किया। आदिवासी अधिकारों और स्वशासन के लिए उनका संघर्ष और बलिदान हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा। उनका संघर्ष उन्हें स्थानीय समुदायों के प्रतिरोध और सशक्तीकरण का प्रतीक बना दिया।
इस दौरान प्रधानमंत्री नर्मदा जिले में 9,700 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। इन परियोजनाओं में आदिवासी कल्याण, बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, शिक्षा और विरासत पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। प्रधानमंत्री दोपहर 12:45 बजे नर्मदा जिले के देवमोगरा मंदिर में पूजा-दर्शन करेंगे। इसके बाद दोपहर 2:45 बजे डेडियापाड़ा पहुंचेंगे। यहां एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। वह कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।
देश के महान स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा जी को उनकी 150वीं जयंती पर शत-शत नमन। जनजातीय गौरव दिवस के इस पावन अवसर पर पूरा देश मातृभूमि के स्वाभिमान की रक्षा के लिए उनके अतुलनीय योगदान को श्रद्धापूर्वक स्मरण कर रहा है। विदेशी हुकूमत के अन्याय के खिलाफ उनका संघर्ष और बलिदान… — Narendra Modi (@narendramodi) November 15, 2025
पीएम मोदी गुजरात के 14 आदिवासी जिलों में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए 250 बसों को रवाना करेंगे। वह आदिवासी क्षेत्रों में 748 किलोमीटर नई सड़कों और डीए-जगुआ के तहत 14 आदिवासी बहु-विपणन केंद्रों की आधारशिला रखेंगे। पीएम 2,320 करोड़ रुपये से अधिक के 50 नए एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों की भी आधारशिला रखेंगे।
यह भी पढ़ें: आज की ताजा खबर 15 नवंबर: आज गुजरात दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, बुलेट ट्रेन परियोजना की करेंगे समीक्षा
दरअसल, 1875 में वर्तमान झारखंड में जन्मे मुंडा ने ब्रिटिश शासन को चुनौती दी थी। उन्हें आदिवासियों को उसके विरुद्ध संगठित करने का श्रेय दिया जाता है। उनका 25 वर्ष की आयु में ब्रिटिश हिरासत में निधन हो गया था। पीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, महान स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा जी को उनकी 150वीं जयंती पर शत-शत नमन। जनजातीय गौरव दिवस के इस पावन अवसर पर पूरा देश मातृभूमि के स्वाभिमान की रक्षा के लिए उनके अतुलनीय योगदान को श्रद्धापूर्वक स्मरण कर रहा है।