यादव परिवार (डिजाइन फोटो)
नई दिल्ली: बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में साल 2024 की शुरुआत लालू परिवार (Lalu Yadav Family) के लिए एक-एक कर चुनौतियां खड़ी करती जा रही है। जहां नितीश (Nitish Kumar) के कदम पलटने से बिहार में लालू-तेजस्वी की सत्ता से नीव हिल गई है तो अब ‘लैंड फॉर जॉब मामला (Land for Jobs Scam)’ फिर एक बार लालू परिवार पर तलवार की तरह लटक रहा है। मामले में ED ने कल लालू यादव से 10 घंटों तक पूछताछ की तो आज बिहार के पूर्व डिप्टी CM तेजस्वी ED के कटघरे में होंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के साल 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहते हुए सामने आया यह मामला आखिर क्यों इतने सालों बाद इस परिवार के लिए अब तक काल बना हुआ है? क्या है पूरा लैंड फॉर जॉब घोटाला जानें इस रिपोर्ट में।
यादव परिवार (डिजाइन फोटो)
सोमवार को लालू यादव को ‘लैंड फॉर जॉब’ मामले में ईडी ने पूछताछ के लिए पटना दफ्तर बुलाया था। 10 घंटे की पूछताछ में लालू से ईडी ने 50 सवाल पूछे। कहा जा रहा है कि सभी सवालों को ED ने वीडियो रिकॉर्ड किया है। जब लालू यादव से पूछताछ की गई उस दौरान उनकी की बेटी मीसा भारती भी ईडी दफ्तर के बाहर ही थीं। वहीं RJD कार्यकर्ता भी पूरे दिन पटना के ईडी दफ्तर के बाहर ही खड़े रहे।
पहले तो बिहार की सत्ता से आरजेडी की सरकार का आउट होना और अब ED के एक्शन से लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। देखना यह होगा की यह साल लालू परिवार के लिए आगे और किन-किन चुनौतियों का पहाड़ खड़ा करता है।