भूपेंद्र हुड्डा, अनिल विज (फोटो- सोशल मीडिया)
चंडीगढ़ः हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है। मंगलवार को लंच के बाद में बजट पर चर्चा के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता व मंत्री अनिल विज का नाम आया तो भूपेंद्र हुड्डा ने ऐसा कुछ बोल दिया कि पूरा सदन ठहाकों से गूंज गया। पूर्व सीएम व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हुड्डा ने कहा कि मैंने उनकी उम्र पूछली, लेकिन उन्होंने आज तक मुझे अपनी सही उम्र नहीं बताई।
भूपेंद्र हुड्डा ने आगे कहा कि मैं विज की एज काउंट कर रहा हूं। वह उम्र नहीं बता रहे हैं। मेरे ख्याल से आज उनकी उम्र 75 साल के आस-पास पहुंच गई है। उन्हें लग रहा है कि भाजपा कहीं उनकी छुट्टी न कर दे।
इस पर BJP विधायक रामकुमार गौतम ने कहा कि हुड्डा साहब मैं आपको ये बता दूं कि ये पार्टी 80 की उम्र वालों को भी टिकट दे देती है। जिस पर दिल आ जाए तो पता नहीं क्या बना दे। मुझसे खुश नहीं है तो ये मत सोचना कि सभी पर खुश नहीं होगी। बता दें कि भाजपा में 75 प्लस उम्र वालों के लिए मार्गदर्शक मंडल बनाया गया है। ऐसे नेता जिनकी उम्र 75 प्लस है, उन्हें भाजाप इलेक्टोरल पॉलिटिक्स से दूर रखना चाहती है।
गौरतलब है कि अनिल विज और भूपेंद्र हुड्डा में अक्सर तीखी नोंक-झोंक चलती रहती है। सदन में भाजपा की तरफ से सबसे वरिष्ठ विधायक अनिल विज हैं। वह 7वीं बार अंबाला कैंट से जीते हैं। अक्सर वह सरकार से भी नाराज रहते हैं। सियासी जानकारों का मानना है कि हरियाणा भाजपा में भी कई खेमें हैं। इसमें दो खेमें ऐसे हैं जो खुलकर सामने आ जाते हैं। पहला मनोहर लाल खट्टर और दूसरा अनिल विज का है।
देश से जुड़ी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अनिल विज अक्सर अपनी पार्टी के नेताओं के पर तीखी टिप्पणी के चलते चर्चा में आ जाते हैं, जिसके चलते पार्टी हाईकमान भी विज को कम पसंद करता है। वहीं मनोहर लाल खट्टर नरेंद्र मोदी के करीबी नेताओं में से एक बताए जाते हैं। नायब सैनी मनोहर लाल को अपना राजनीतिक गुरू मानते हैं। ऐसे में पार्टी और सरकार में अनिल विज अक्सर कमजोर दिखते हैं।