File Photo
नई दिल्ली: अगस्त का महीना जल्द ही लगने वाला है। ऐसे में आपको जानकारी दे दें कि अगस्त के पहले दिन से देश भर में बैंकिंग से लेकर एलपीजी के दामों में बदलाव देखने को मिल सकता है। वहीं महत्वपूर्ण और एक बात ये है कि इस महीने बैंक को कई छुट्टियां है। ऐसे में अगर आपके बैंक से जुड़े कुछ जरूरी काम है, तो आप यहां जान ले कि अगस्त के महीने में बैंक कितने दिन छुट्टियों पर है। आइए यहां जानते है आखिर अगस्त के महीने बैंक को कितने दिन की छुट्टियां है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि अगस्त महीने में कुल 4 दिन बैंक ब्रांचों में काम-काज नहीं होगा और न ही चलन से बाहर किए गए 2000 रुपये के नोट बदले जाएंगे। इस संबंध में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने Bank Holiday लिस्ट जारी कर दी है, जिसके मुताबिक कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे।
दरअसल रिजर्व बैंक (RBI) हर महीने बैंकिंग हॉलिडे लिस्ट अपनी वेबसाइट पर अपलोड करता है और ऐसे में अब अगस्त 2023 में पड़ने वाली बैंक छुट्टियों की लिस्ट भी जारी की है। आपको बता दें कि अगले महीने पड़ने वाली छुट्टियों में विभिन्न राज्यों और शहरों में होने वाले पर्व और आयोजनों के अलावा रविवार व दूसरे और चौथे शनिवार के अवकाश भी शामिल हैं।
6 अगस्त: पहला रविवार
8 अगस्त: Tendong Lho Rum Faat, सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे.
12 अगस्त: दूसरा शनिवार
13 अगस्त: दूसरा रविवार
15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस, पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
16 अगस्त: पारसी नववर्ष, महाराष्ट्र में बैंक बंद रहेंगे.
18 अगस्त: श्रीमंत शंकरदेव तिथि, असम में बैंक बंद रहेंगे
20 अगस्त: तीसरा रविवार
26 अगस्त: चौथा शनिवार
27 अगस्त: चौथा रविवार
28 अगस्त: पहला ओणम- केरल में बैंक बंद रहेंगे.
29 अगस्त: तिरुवोणम- केरल में बैंक बंद रहेंगे.
30 अगस्त: रक्षा बंधन- राजस्थान और हिमाचल प्रदेश सहित देश के कुछ राज्यों में 30 को रक्षाबंधन मनाया जाएगा तो बैंक बंद रहेंगे.
31 अगस्त: रक्षा बंधन, श्री नारायण गुरु जयंती, Pang-Lhabsol के अवसर पर उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, केरल और असम सहित देश के कई अन्य राज्यों में रक्षा बंधन की छुट्टी रहेगी.
बता दें कि महीने की 6, 12, 13, 20, 26 और 27 तारीख को शनिवार व रविवार के साप्ताहिक अवकाश हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप बैंक जाने से पहले RBI की आधिकारिक वेबसाइट पर Bank Holiday लिस्ट चेक करके ही घर से निकलें, कहीं ऐसा न हो कि आप बैंक पहुंचे और वहां ताला लटका मिले।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) विभिन्न राज्यों और आयोजनों के आधार पर अपनी Bank Holiday लिस्ट तैयार करती है और इसे अपनी वेबसाइट पर अपडेट करती है। आप अपने मोबाइल पर इस लिंक https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx पर क्लिक करके भी महीने के हर बैंक हॉलिडे के बारे में जान सकते हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बैंकिंग अवकाश (Bank Holiday) विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले अन्य आयोजनों पर भी निर्भर करते हैं। यानी ये राज्यों और शहरों में अलग-अलग होते हैं। हालांकि, बैंकों की ब्रांच बंद रहने के बावजूद आप घर बैठे ही बैंकिंग से जुड़े काम ऑनलाइन (Online Banking) कर सकते हैं। जी हां ये सुविधा हमेशा की 24×7 चालू रहती है। आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन जैसे काम आसानी से निपटा सकते हैं।