हिना शहाब तथा ओसामा शहाब को सदस्यता दिलवाते लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव [स्रोत: ANI]
पटना: बिहार के बाहुबली और राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर सिवान के सांसद रह चुके मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब तथा बेटे ओसामा शहाब ने आज पुनः राष्ट्रीय जनता दल [राजद] की सदस्यता ले ली है। जिन्हे बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर खुद लालू प्रसाद यादव तथा पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सदस्यता दिलवाई हैं।
इस दौरान बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि आज RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में हम लोगों की कद्दावर नेता रही हिना शहाब ने पुनः पार्टी सदस्यता ग्रहण की है, उनके पुत्र ओसामा शहाब भी पार्टी में शामिल हुए हैं। कई समर्थकों ने भी पार्टी की सदस्यता ली हैं। मेरा विश्वास है, कि इससे सिवान के साथ-साथ पूरे बिहार में पार्टी को मजबूती मिलेगी। हम लोगों की जो धर्मनिरपेक्षता की विचारधारा है, इस माध्यम से इसे हम जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे।
इसे भी पढ़ें : पीएम मोदी को भी भाया छोटा भीम और मोटू-पतलू का एनिमेशन, मन की बात सेशन में कह दी ये बात
#WATCH पटना, बिहार: दिवंगत पूर्व राजद सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब और बेटे ओसामा शहाब RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव और RJD नेता तेजस्वी यादव की उपस्थिति में RJD में शामिल हुए। pic.twitter.com/Y97yp032hS — ANI_HindiNews (@AHindinews) October 27, 2024
राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव तथा बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मौजूदगी में मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी तथा बेटे को राजद की सदस्यता दिलवाने के कई मायने निकाले जा रहे है। जैसा कि अपने बयान में तेजस्वी यादव कह चुके है कि हिना शहाब तथा ओसामा शहाब के राजद में आने से सिवान क्षेत्र में उनकी पार्टी को मजबूती मिलेगी तथा कार्यकर्ता जुड़ते चले जायेंगे।
#WATCH पटना: RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा , "आज RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में हम लोगों की कद्दावर नेता रही हिना शहाब ने पुनः पार्टी सदस्यता ग्रहण की है उनके पुत्र ओसामा शहाब भी पार्टी में शामिल हुए हैं। कई समर्थकों ने भी पार्टी की सदस्यता ली है। मेरा विश्वास है कि इससे… https://t.co/lHoZ6yfc7U pic.twitter.com/q7uPh6JsnV — ANI_HindiNews (@AHindinews) October 27, 2024
इसे भी पढ़ें : पाकिस्तान से आ रही विदेशी ड्रग्स का पंजाब पुलिस ने किया भांडाफोड़, ड्रग तस्कर नवजोत सिंह समेत अन्य आरोपियों को किया गिरफ्तार
बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिहाज से राष्ट्रीय जनता दल के लिए शहाबुद्दीन का परिवार बहुत मायने रखता है और इसके पहले मोहम्मद शहाबुद्दीन खुद यहां से राजद के सांसद रहे है। शहाबुद्दीन लालू प्रसाद यादव के भी काफी करीबी माने जाते थे और कई मौको पर वो लालू के साथ भी दिखाई देते थे। बिहार की राजनीति में शहाबुद्दीन का नाम एक बाहुबली नेता, माफिया तथा हिस्ट्रीशीटर के तौर पर जाना जाता हैं।