पंजाब ड्रग केस (सौजन्य-एएनआई)
पंजाब: पंजाब पुलिस ने एख खुफिया जानकारी के आधार पर एक बड़े तस्करी गिरोह का रविवार सुबह भांडा फोड़ा है। इस दौरान पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान से आ रही ड्रग्स को पकड़ा है, और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पंजाब पुलिस को जानकारी मिली की पाकिस्तान से जलमार्ग के जरिए विदेशी ड्रग्स भारत लायी जा रही है, जिस पर पंजाब पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया। खुफिया जानकारी के आधार पर पंजाब पुलिस ने एक सीमा पार तस्करी रैकेट को पकड़ा। पुलिस ने बताया कि इसी के साथ विदेश में रह रहे मादक पदार्थ तस्कर से जुड़े दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।
इस दौरान पुलिस ने विदेशी ड्रग तस्कर नवप्रीत सिंह उर्फ नव भुल्लर के दो साथियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 105 किलोग्राम हेरोइन, 31.93 किलोग्राम कैफीन एनहाइड्रस, 17 किलोग्राम डीएमआर, 5 विदेशी पिस्तौल और 1 देसी कट्टा बरामद किया।
In an intelligence-led operation, Punjab Police busts a cross-border smuggling racket and apprehends two associates of Foreign-based drug smuggler Navpreet Singh @ Nav Bhullar and recovers 105 Kg Heroin, 31.93 Kg Caffeine Anhydrous, 17 Kg DMR, 5 foreign made Pistols & 1 Desi… pic.twitter.com/5aCsYqdZdE
— ANI (@ANI) October 27, 2024
बताया गया कि पाकिस्तान से ड्रग्स लाने के लिए जलमार्ग का इस्तेमाल किया गया था। जांच में टायरों के बड़े रबर ट्यूब भी बरामद किए गए हैं, जो ये दर्शाते हैं कि मादक पदार्थों की तस्करी जलमार्ग से की गई है। पंजाब पुलिस ने नवजोत सिंह और लवप्रीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पंजाब पुलिस के डीजीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएस स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (#SSOC), अमृतसर में एफआईआर दर्ज की गई है। ड्रग कार्टेल में शामिल और अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए आगे-पीछे की क्या कड़ी जुड़ी हो सकती है इसके लिए जांच जारी है।
यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी : मस्जिद के विरोध में हुए बवाल पर अब तक 200 लोगों पर FIR, धारा-163 लागू